Basti Block Pramukh Chunav: जिला पंचायत के चुनाव में अब सत्ता का रौब साफतौर पर देखने को मिल रहा है. ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी हथियाने के लिए बीजेपी के नेता हर हथकंडा अपना रहे हैं. बुधवार को ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेताओं ने पुलिस और प्रशासन के बल पर अपनी हनक दिखाई. कहीं, सपा के जिला अध्यक्ष को ही पुलिस ने पर्चा खरीदने जाते समय रास्ते से उठा लिया तो कहीं बसपा के पूर्व विधायक पर बीडीसी के अपहरण के दर्ज केस में नया मोड़ आ गया. अपहृत बीडीसी खुद अपने अपहरण की सूचना को फर्जी करार देते हुए एएसपी से मिलने पहुंच गया.इतना ही नहीं बनकटी ब्लॉक का प्रमुख बनने के लिए बीजेपी से टिकट मांग रहे नेता भी अब बागी हो गए और बीजेपी के घोषित उम्मीदवार  के खिलाफ ही मैदान में उतर गए हैं. 


सपा नेता गिरफ्तार
ब्लॉक का राजा बनने के लिए बीजेपी के नेता इस बार किसी दूसरे प्रतिद्वंदी को पर्चा खरीदने से रोकने के लिए सत्ता का सहारा ले रहे हैं. आज दोपहर में जब सपा के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव बहादुरपुर ब्लॉक पर पर्चा खरीदने जा रहे थे तभी पुलिस ने उनके काफिले को रोककर गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद सपा नेता और पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक नंदू चौधरी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता डीएम से मिलने ऑफिस पहुंचे. डीएम ने सपाइयों से मुलाकात नहीं की. कुछ देर बाद डीएम ने अपने आवास पर सपा के पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी को मिलने के लिए बुलाया, जिसके बाद भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ और सपा जिला अध्यक्ष को रिहा नहीं किया गया. 


बीजेपी नेता ने की बगावत
बनकटी ब्लॉक पर 15 साल से अपना कब्जा जमाए बैठे बीजेपी नेता रमेश बहादुर सिंह ने बीजेपी से बगावत कर दी है और बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ ही पर्चा खरीदकर लड़ाई को रोचक बना दिया है. रमेश बहादुर सिंह ने बताया की उन्हें पर्चा दाखिल करने के लिए सुरक्षा दी जाए क्योंकि विरोधी उन्हें रोक सकते हैं. इसके अलावा सपा नेता और पूर्व विधायक दुधराम पर कल जिस बीडीसी के अपहरण के मामले में एफआईआर दर्ज की गई आज वो खुद एसपी से मिलने पहुंचा. बीडीसी ने कहा कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है. 


की जाएगी कार्रवाई
डीएम सौम्या अग्रवाल ने इस मामले को लेकर बताया कि जिस किसी की तरफ से शिकायत आती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होगी. चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. किसी पर कोई दबाव बनाता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


संजय निषाद ने BJP को याद दिलाई गोरखपुर की हार, कहा- मोदी मंत्रिमंडल में मिले जगह