अफगानिस्तान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमा लिया है. दुनियाभर के देश परेशान हैं. सभी मुल्क अपने देशवासियों को अफगानिस्तान से निकालने में जुटे भी हुए हैं.
ऐसे में उत्तर प्रदेश के कुछ सियासतदान तालिबान का गुणगान करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनस उस्मानी ने इन सियासतदानों पर करारा हमला बोला है. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी के बेटे अनस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र लिखकर तालिबानी मानसिकता और तालिबान परस्त ऐसे लोगों को अफगानिस्तान भेजने की मांग की है.
पत्र में इन लोगों को अफगानिस्तान भेजने का खर्चा खुद उठाने की बात की
उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र में यह भी लिखा है कि इन लोगों को अफगानिस्तान भेजने का खर्चा वह स्वयं वहन करने को तैयार हैं. अनस उस्मानी की माने तो ऐसे चंद मुसलमान समाज में मुस्लिमों की छवि को धूमिल करने में और बदनाम करने में लगे हुए हैं. अनस की माने तो मुस्लिम समाज के आदर्श मोहम्मद साहब हैं.
यह तालिबान नहीं तालिबानियों की क्रूरता को पूरी दुनिया ने देख रखा है और तालिबानी मानसिकता का समर्थन करने वाले लोगों को मुस्लिम समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकता. देश का मुस्लिम समाज देश के कानून पर विश्वास करता है. ऐसे में इन तालिबान परस्तों की असल जगह अफगानिस्तान का वह स्वर्ग है जो तालिबानी इनको दे सकते हैं.
इन लोगों की भारतीय नागरिकता खत्म करने की मांग की
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और अफ़ग़ानिस्तान मूल के लोग दुनियाभर के देशों की तरफ जान बचाने के लिए देख रहें. इन लोगों की भारतीय नागरिकता को खत्म करने की मांग भी की गई है.
यह भी पढ़ें.