UP Election 2022: पीलीभीत में आज योगी आदित्यनाथ की बड़ी जनसभा, जानिए- ब्राह्मणों को लेकर मंत्री जितिन प्रसाद ने क्या कहा
दोपहर एक बजे शहर में स्थित ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पहुचेगी जहां करीब 2 बजे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
UP Assembly Election 2022: बीते देर रात बीजेपी की जन विश्वास यात्रा शहाजहांपुर से पीलीभीत के पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंच गई है. जन विश्वास यात्रा लेकर पीलीभीत पहुंचे कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद सहित तमाम बीजेपी नेताओं का बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित बीजेपी विधायकों ने स्वागत किया. मंच से जनता को सम्बोधन के दौरान जितिन प्रसाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
सीएम योगी करेंगे जनसभा को संबोधित
जन विश्वास यात्रा आज पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र से शुरू होते हुए बीसलपुर विधानसभा बरखेडा विधानसभा होते हुए दोपहर एक बजे शहर में स्थित ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पहुचेगी जहां करीब 2 बजे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीलीभीत जिले को 265 करोड़ के मेडिकल कॉलेज सहित 96 करोड़ की 70 परियोजनाओं का शिलान्यास कर जिले को करोड़ो की सौगात देंगे. सीएम योगी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चारो सीटों को मजबूत कर जनता से एक बार फिर कमल खिलाने की अपील करेंगे.
2017 से अधिक सीटें जीतेंगे- जितिन प्रसाद
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि पूरे प्रदेश में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और पीएम मोदी और योगी सरकार के कार्यो से जनता खुश है इसलिए इस बार 2017 के विधानसभा चुनाव से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरा ब्राह्मण समाज बीजेपी के साथ है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता