लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. इस मौके पर यूपी में कई जगहों पर बीजेपी नेता किसानों के साथ संवाद करेंगे. बीजेपी यूपी में 800 ब्लॉक में करीब 2500 जगहों पर किसान संवाद का आयोजन कर रही है. इस दौरान पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, कई केंद्रीय मंत्री और नेता किसानों के साथ मुखातिब होंगे.
दो करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा तोहफा
पीएम मोदी लखनऊ के मोहनलाल गंज में आयोजित भव्य कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक किसानों को 4,260 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी. किसानों को ये राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किश्त के तौर पर दी जाएगी.
किसानों को तीन किश्तों में मिलते हैं 6 हजार रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों को अब तक कुल 24 हजार 183 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है. शुक्रवार को ऑनलाइन हस्तांतरण के बाद यह राशि 28 हजार 443 करोड़ हो जाएगी. केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपए की तीन बराबर किश्तों में साल भर में 6 हजार रुपये देती है. इस योजना की घोषणा वर्ष 2019 में हुई थी.
जानें, क्या है बीजेपी नेताओं का कार्यक्रम
पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के मोहनलाल गंज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हापुड़ के सरस्वती शिशु मंदिर में सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम में होंगे.
- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह गाजियाबाद के मेरठ रोड के अप्सरा फार्म हाउस में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेंगे.
- रायबरेली में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व रायबरेली के प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा
- उन्नाव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह
- अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
- मुजफ्फरनगर में संजीव बालियान
- बरेली में संतोष गंगवार
- सहारनपुर में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
- बलिया में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर
- सीतापुर में प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह
- चंदौली में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय
- शाहजहांपुर में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना
- एटा में मंत्री अतुल गर्ग
- हाथरस में पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी
- वाराणसी में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन
- अम्बेडकर नगर में कानून मंत्री बृजेश पाठक
- देवरिया में श्रीराम चौहान
- कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
- सिद्धार्थनगर में जयप्रताप सिंह व सतीश द्विवेदी
- बिजनौर में कपिल देव अग्रवाल
- फर्रुखाबाद में मुकुट विहारी
- जालौन में जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार
- आजमगढ़ में गन्ना मंत्री सुरेश राणा मौजूद रहेंगे
ये भी पढ़ें: