Lok Sabha Election 2024:  देश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी को लेकर भाजपा ने खास रणनीति तैयार की है. वाराणसी सहित पूर्वांचल की सीटों पर बड़ी मार्जिन की जीत को. वाराणसी में अंतिम चरण 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले भाजपा ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. काशी में बीजेपी के पदाधिकारी और प्रदेश सरकार में मंत्री अब धार्मिक स्थलों तक पहुंच रहे है. काशी धर्म की नगरी है यहां पर अनेक धर्मस्थल हैं और उन धर्म स्थलों पर भाजपा नेता पहुंचकर पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील कर रहे है. इसके अलावा इस बार भाजपा नेता फर्स्ट टाइम वोटर को भी पार्टी के पक्ष में वोट करने को लेकर खास रणनीति पर काम कर रहे हैं.

महीनों पहले ही भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बैठक में यह फैसला लिया था कि इस बार प्रत्येक बूथ से सैकड़ों की संख्या में फर्स्ट टाइम वोटर को पार्टी के पक्ष में वोट कराना है. अब इसको लेकर पार्टी के युवा कार्यकर्ता शिक्षण संस्थानों के आसपास चौपाल लगा रहे हैं. वहां मौजूद फर्स्ट टाइम वोटर कों सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं और उनसे पार्टी के पक्ष में वोट करने को लेकर अपील कर रहे हैं. हालांकि अब देखना होगा कि पार्टी के इस प्रयास के बाद वाराणसी सहित पूर्वांचल की सीटों पर क्या प्रभाव पड़ता है .

'धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर गिनाई सरकार की उपलब्धियां'
प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु वाराणसी के पंचमुखी हनुमान मंदिर, बैद्यनाथ मंदिर, बैजनाथ मंदिर, बटुक भैरव मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने मंदिर के पुजारी और महंत के साथ विधि विधान से पूजा की. साथ ही सरकार की अनेक  योजनाओं के बारे में भी उनका विस्तार पूर्वक बताया.


इसके अलावा सामान्य लोगों तक भी पहुंच कर सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए और उपलब्धियां को गिनाने के लिए बीजेपी काफी तेजी से काम कर रही है. सीधे तौर पर पार्टी वाराणसी सहित पूर्वांचल के प्रत्येक वर्ग के वोटर तक पहुंचने के लिए खास प्लान पर काम कर रही है.


ये भी पढ़ें: BSP के फैसले से बिगड़ी BJP और सपा की चाल! मायावती यूं बिछा रहीं जाल