नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न न्यूज चैनलों और एजेंसियों की ओर से आए एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी दोबारा से दिल्ली की सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है। एक तरफ एक्जिट पोल को लेकर जहां आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खुश नजर आए तो वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद परवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि फाइनल नतीजे एक्जिट पोल के अनुमान से अलग होंगे।


मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि, 'ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail. मेरा ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा. भाजपा दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनायेगी. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे.'





वहीं पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने भी दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर अपना अनुमान बताया है। परवेश वर्मा के मुताबिक बीजेपी 50 सीटें जीतकर सरकार बना सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी 16 और कांग्रेस के खाते में 4 सीटें जा सकती है।





मालूम हो कि ज्यादातर एग्जिट पोल का दावा है कि आम आदमी पार्टी 55 या इससे ज्यादा सीटें जीत सकती हैं। वहीं बीजेपी 15-26 सीटें जीत सकती है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं और यहां बहुमत की सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों का समर्थन चाहिए।