एटाः बीजेपी ने जिला प्रशासन पर लगाया प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का आरोप, नेताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बीजेपी जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने सपा के साथ सांठगांठ के तहत वार्ड संख्या 10 से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी गजेंद्र पाल धनगर को साजिशन हरा दिया. बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बुधवार को 'अनिश्चितकालीन' धरना शुरू कर दिया.
एटाः उत्तर प्रदेश के एटा जिले में प्रशासन पर सपा से सांठगांठ कर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बुधवार को 'अनिश्चितकालीन' धरना शुरू कर दिया. बीजेपी जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने सपा के साथ सांठगांठ के तहत वार्ड संख्या 10 से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी गजेंद्र पाल धनगर को साजिशन हरा दिया.
बीजेपी ने लगाया मतपत्र गायब करने का आरोप
उन्होंने यह भी दावा किया कि मतगणना के समय बीजेपी प्रत्याशी को 68 वोट मिले थे लेकिन उनमें से सात मत गायब कर दिए गए, जिसकी वजह से उम्मीदवार हार गया. इतना ही नहीं सपा समर्थित प्रत्याशी को मतगणना प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया.
बीजेपी नेताओं ने शुरु किया अनिश्चितकालीन धरना
जैन ने बताया कि प्रशासन की इस हरकत के खिलाफ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है जो न्याय मिलने तक जारी रहेगा. इस बीच, जिला अधिकारी विभाग चहल ने बताया कि जहां तक मतपत्रों के गायब होने का सवाल है तो मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी टेबलवार सूचियों का पुन:परीक्षण कर रहे हैं. बहरहाल, खबर लिखे जाने तक बीजेपी नेताओं का धरना जारी था.
इसे भी पढ़ेंः
बंगाल हिंसा: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया, मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कहा- तत्काल भेजें रिपोर्ट
कोरोना की बेकाबू रफ्तार के चलते चुनाव आयोग ने 3 लोकसभा और 8 विधानसभा सीटों पर टाला उप-चुनाव