यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले BJP विधानमंडल दल की बैठक, सहयोगी पार्टी के MLA भी हुए शामिल
UP Assembly Winter Session 2024: शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने का कि दोनों दलों में महाभारत छिड़ी है.
Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार (16 दिसंबर) से शुरू होगा. शीतकालीन सत्र से पहले लोकभवन में बीजेपी विधानमंडल की बैठक हुई, इस बैठक बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा, अपना दल (एस), आरएलडी और निषाद पार्टी के विधायक शामिल हुए.
इस बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी और अन्य दलों के विदायकों को खास टिप्स दिए. बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र से पहले बीजेपी विधानमंडल की बैठक होती है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि कल से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, जिसको लेकर आज विधानमंडल दल की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि विपक्ष अपने रचनात्मक दायित्व का निर्वहन करे. ऐसे में अगर उनके पास कोई सवाल है तो वे जरूर लेकर आएं.
'सपा-कांग्रेस में चल रहा महाभारत'
कांग्रेस ने 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में महाभारत जैसा युद्ध चल रहा है. दोनों मुस्लिम वोट बैंक के लालच में एक-दूसरे को पीछे दिखा रहे हैं."
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि INDIA गठबंधन बिखर चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को घेराव करने का अधिकार है, लेकिन जो बातें वे घेराव करके कहना चाहते हैं वे बातें वे सदन के अंदर भी कह सकते हैं.
यूपी को विकास और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नंबर एक पर लाना
विधानसभा सत्र से पहले विधानमंडल की बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश का चतुर्मुखी विकास करने, प्रदेश की जो भी योजनाएं हैं उन्हें गति देने समेत सभी विषयों पर बिंदुवार चर्चा हुई." डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष अपना काम करेगा. हमारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश को विकास और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नंबर एक पर लाना है."
जनता का आशीर्वाद BJP के साथ- ब्रजेश पाठक
कांग्रेस के जरिये 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "यह विपक्ष का अपना काम है. हमारी जिम्मेदारी प्रदेश को नंबर एक पर लाना है, वो सब हम करके भी दिखा रहे हैं." उन्होंने कहा,"जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ है."
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सतीश महाना ने सभी दलों से की ये खास अपील