महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ निवासी मौलाना सज्जाद नोमानी ने कथित तौर पर फतवा जारी किया था. अब भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई है. मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने तुगलक रोड थाना में शिकायत दी है. फतवा जारी करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दी गई है.
मौलाना सज्जाद नोमानी ने चुनाव के दौरान महाविकास आघाड़ी के 269 उम्मीदवारो को समर्थन करने का फ़ैसला किया था. एक प्रेस वार्ता में नोमानी ने कहा था कि देश के मौजूदा स्थिति को देख2024के विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है . इसका असर राज्य नहीं बल्कि देश स्तर पर होगा . महाराष्ट्र के अलग अलग समाज के लीडर्स,शिक्षा, विशेषज्ञ, समाजसेवी और अलग अलग तबकों से विचार विमर्श कर सर्वे करने के बाद और संविधान की रक्षा के लिए यह फैसला लिया है.
नोमानी ने कहा था कि 169 उम्मीदवार मराठा ,40 अन्य पिछड़े ओबीसी / अन्य समाज ,53दलित और अन्य पिछड़े ,23 मुस्लिम उम्मीदवार हैं जिनको समर्थन होगा.
संभल जामा मस्जिद मामले में तौकीर रजा बोले- अगर आवाज नहीं उठाई गई तो...