लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. पार्टी में युवा नेताओं को अहम पद दिए गए हैं. पार्टी में उपाध्यक्ष, महासचिव, सह सचिव जैसे पदों पर अधिकतर युवाओं को कमान सौंपी गई हैं. नए बदलाव में 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 राष्ट्रीय महासचिव, 3 राष्ट्रीय सह महासचिव और 13 राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किए गए हैं.


यूपी के 10 नेताओं को केंद्रीय टीम में मिली जगह
बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी के नेताओं को भी बड़ी भूमिका मिली है. प्रदेश से आने वाले 10 नेताओं को केंद्रीय टीम में जगह दी गई है. यूपी के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है. सांसद रेखा वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. सांसद विनोद सोनकर और सांसद हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई नए चेहरों को जगह दी गई है तो वहीं कई दिग्गज बाहर हो गए हैं.


यूपी के इन नेताओं को मिली जगह


- सांसद रेखा वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
- अरुण सिंह राष्ट्रीय महामंत्री
- शिव प्रकाश राष्ट्रीय संगठन मंत्री
- विनोद सोनकर राष्ट्रीय मंत्री
- हरीश द्विवेदी राष्ट्रीय मंत्री
- राजेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष
- अमित मालवीय राष्ट्रीय आईटी सेल के प्रभारी
- राजकुमार चाहर को किसान मोर्चा का राष्ट्रीयअध्यक्ष बनाया गया
- सुधांशु त्रिवेदी और गौरव भाटिया को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया


यह भी पढ़ें:



लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ की बैठक, बोले- कारगर साबित हो रही है सरकार की रणनीति


विनय कटियार बोले- अयोध्या के बाद मथुरा, काशी बाकी है, इकबाल अंसारी ने कहा- बंद करो मंदिर-मस्जिद की सियासत