UP Assembly Election 2022: ब्रज क्षेत्र में चुनावी समर जारी है और पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी है. 21 जनवरी तक प्रत्याशियों ने नामांकन भी कर दिया है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बीजेपी ने ब्रज क्षेत्र से 3 स्टार प्रचारक बनाए हैं. पहले चरण में ब्रज क्षेत्र के तीन जिलों आगरा, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान होना है. ऐसे में ब्रज क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी और मथुरा से सांसद हेमामालिनी को स्टार प्रचारक बनाया गया है. स्टार प्रचारक बनाने में पार्टी ने जातिगत समीकरण से लेकर मतदाताओं में नेता की लोकप्रियता और संगठन में दिए गए उनके दायित्व का भी ध्यान रखा है.


हेमामालिनी-रजनीकांत माहेश्वरी स्टार प्रचारक
हेमामालिनी मथुरा से दूसरी बार सांसद हैं. अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी होने के चलते जाट बिरादरी के लोगों का भावनात्मक लगाव है. साथ ही ग्लैमर का तड़का भी लोगों को जोड़ता है. हेमामालिनी का क्रेज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. वहीं दूसरी तरफ ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. कासगंज के रहने वाले रजनीकांत माहेश्वरी को दूसरी बार ब्रज क्षेत्र की कमान सौंपी गई है. संगठन शिल्पी रजनीकांत के अध्यक्ष बनने के बाद ब्रज क्षेत्र में बीजेपी ने साल 2014 के मुकाबले 2019 लोकसभा चुनाव में और अच्छा प्रदर्शन किया था. साथ ही पंचायत चुनाव में भी एक सीट छोड़कर ब्रज की सभी सीटों पर पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए थे. 


एसपी सिंह बघेल भी स्टार प्रचारक
केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल को भी पहले चरण के लिए ब्रज क्षेत्र से स्टार प्रचारक बनाया गया है. बघेल मतदाताओं के साथ ही सर्वसमाज में पैठ रखने वाले बघेल 5वीं बार सांसद बने हैं. एस पी सिंह बघेल एक तरफ जनता के मन का मिजाज अच्छी तरह समझते हैं, वहीं क्षेत्रीय और जातीय संतुलन कैसे बनाया जाए, ये भी उन्हें बखूबी आता है. 


इसको लेकर एस पी सिंह बघेल का कहना है कि अभी तक उन्हें पहले चरण के 27 प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में प्रचार करने के लिए संपर्क किया है. वो आगे कहते हैं कि स्टार प्रचारक घोषित होने से आचार संहिता में घूमने फिरने की तमाम बंदिशें उस नेता पर लागू नहीं होती है, जिसे पार्टी स्टार प्रचारक बनाती है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया था और इस बार भी बीजेपी ने स्टार प्रचारक बनाया है. उन्होंने कहा कि अब पार्टी जहां कार्यक्रम निर्धारित करेगी उसी के हिसाब से स्टार प्रचारक की हैसियत से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में हिस्सा लूंगा.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी बीजेपी में सीटों पर फंसे पेंच के बीच लगातार बैठकें, बची हुई 208 सीट पर 25 जनवरी को एलान संभव


प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार- यूपी से इन बच्चों के नाम आए सामने, जानें कितनी मिलती है पुरस्कार की राशि