लखनऊ, एबीपी गंगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की भूमिका अहम थी जिसे देखते हुए बीजेपी ने यहां के लिए खास रणनीति तैयार की थी। बीजेपी ने यहां 50 फीसद से ज्यादा वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा था जिसे पूरा करने के लिए परदे के पीछे एक सशक्त टीम भी बनाई गई थी। बीजेपी की इस खास टीम ने यूपी में विरोधियों को पस्त करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम की नजर प्रदेश की हर गतिविधि पर थी और प्रचार के लिए भी खास रणनीति पर ही काम किया जा रहा था।
बीजेपी ने नहीं छोड़ी कोई कसर
बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन, विशेष चुनाव अभियान, प्रचार अभियान, कार्यक्रम, सभा एवं रैली, सोशल मीडिया, आइटी, मीडिया एवं मीडिया वॉच, शोध एवं विश्लेषण, व्यवस्था विभाग और वॉर रूम बनाकर चुनावी अभियान को न केवल तेज किया बल्कि विपक्ष की खामियों को भी उजागर किया। बीजेपी की इस खास टीम ने माहौल बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
टीम की मॉनीटरिंग पर दिया ध्यान
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने इन टीमों में विशेषज्ञों और पदाधिकारियों को शामिल किया था। बंसल लगातार इस टीम की मॉनीटरिंग भी कर रहे थे। चुनाव प्रबंधन संभाल रहे प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर की टीम में अरुणकांत, अशोक द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश ओझा और संजीव भारद्वाज को शामिल किया गया था। विशेष चुनाव अभियान की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैनी, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, सलिल विश्नोई, अशोक कटारिया, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, प्रकाश पाल और शिवभूषण सिंह को दी गई थी।
सबकों सौंपी गई थी जिम्मेदारी
मीडिया वॉच का नेतृत्व बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित संभाल रहे थे। प्रचार अभियान के लिए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल और मंत्री अमरपाल मौर्या को जिम्मेदारी मिली थी। प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता और पुष्पेंद्र त्यागी को कार्यक्रम समन्वय का दायित्व था जबकि सभा और रैलियों का जिम्मा प्रदेश मंत्री त्रयंबक त्रिपाठी को मिला था।
हर बूथ तक थी पहुंच
सोशल मीडिया और आइटी वालंटियर को सक्रिय करने के लिए प्रदेश प्रवक्ता संजय राय, अंकित चंदेल और विनीत मालवीय लगे थे जबकि आइटी की जिम्मेदारी कामेश्वर मिश्र ने संभाली। शोध एवं विश्लेषण विभाग आलोक पांडेय और वॉर रूम से कुणाल भाटिया, नलिन भटनागर, स्वाति सिंह और ऋचा शर्मा ने प्रदेश के एक-एक बूथ तक संपर्क बनाये रखा। चुनाव आयोग से संपर्क एवं विधि विभाग में वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी व प्रशांत सिंह अटल को मौका मिला था।
बीजेपी ने तैयार की थी फोर्स
ब्रज क्षेत्र में तैनात बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव बताते हैं कि संगठन महामंत्री सुनील बंसल सभी 80 लोकसभा क्षेत्र में नियमित संवाद बनाये हुए थे। एक लाख 60 हजार बूथों तक पार्टी का सीधा संपर्क था। पार्टी के सभी प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया टीम और प्रदेश पदाधिकारियों को क्षेत्रों में जिम्मेदारी दी गई थी। 50 फीसद से ज्यादा वोट के लिए बीजेपी ने सेना तैयार की थी चुनाव प्रबंधन, प्रचार, मीडिया और वॉर रूम विशेषज्ञ संभाल रहे थे