Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने मिशन 2024 की तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी की रणनीति है विपक्षी वोटों में सेंधमारी कर ज्यादा से ज्यादा सीटों को बटोरना. विपक्ष के वोटों पर नजरें गड़ाए बीजेपी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर है. 'स्वॉट' प्लान के जरिए स्ट्रेंथ, वीकनेस, ऑपरच्यूनिटी और पहलुओं को देख रही है. हालिया थ्रेट विपक्षी दलों के नेताओं का एक छतरी तले आ जाना है. बदले हुए समीकरण में बीजेपी उम्मीदवारों का लोकसभा सीट जीतना मुश्किल हो सकता है.


लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का क्या है 'स्वॉट' प्लान


महंगाई, बेरोजगारी और खेती किसानी जैसे विपक्ष के उठाए मुद्दों की धार बीजेपी को मुश्किल में डाल सकते हैं. स्वॉट प्लान के जरिए बीजेपी ताकत और कमजोरियों का आंकलन करेगी. कवायद का मकसद है समय रहते खतरों को भांपना. कार्यकर्ताओं और क्षेत्र में सांसद-प्रत्याशियों की स्वीकार्यता को भी देखा जाएगा. छोटे-छोटे दलों को पार्टी से जोड़कर बीजेपी की रणनीति ताकत बढ़ाने पर है. लोकसभा सीट पर पार्टी की ताकत, कमजोरी, खतरे और अवसर को स्वॉट में शामिल किया गया है.


कर्नाटक चुनाव हाथ से फिसलने के बाद RSS ने दी थी सलाह


कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारने के बाद आरएसएस की पत्रिका ने बीजेपी को आईना दिखाया था.  मुखपत्र ‘द ऑर्गनाइजर' में सलाह दी गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक और हिंदुत्व का मुद्दा ही केवल चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त नहीं है. चुनाव जीतने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर मजबूत नेतृत्व और प्रभावी कार्य शैली की भी जरूरत होती है. उत्तर प्रदेश में जन-जन तक पहुंचने के लिए बीजेपी का एक महीने लंबा चला महा जनसंपर्क अभियान समाप्त हुआ है. 30 जून तक चले महा जनसंपर्क अभियान में सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए जनता का मूड भांपने की कोशिश की गई. 


UP News: सीएम योगी ने दिए सभी थानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश, कहा- 'महिलाओं, बुजुर्गों की समस्याएं सुनी जाएं'