Uttarakhand News: महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस विधायक से पूछा, 'अब बताएं किस अधिकार का हुआ हनन', जानिए मामला
Uttarakhand Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस विधायक गलती मानने के बजाया बीजेपी पर आरोप मढ़ रहे हैं.
Uttarakhand Congress MLA Ruckus: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस विधायक के हंगामा और गाली गलौज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सदन में विधायक विशेषाधिकार हनन पर चिंता जताते हैं और दूसरी तरफ खुलेआम असंसदीय आचरण कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया अपने कृत्य को सही ठहराने के लिए विधायक बीजेपी पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. भट्ट ने कहा कि कांग्रेसी विधायकों का गैर जिम्मेदाराना आचरण शुरू से रहा है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय सचिवालय में सचिव की मेज पलटने और धमकी का मामला भी जनता ने देखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दिन में अपनी बात कार्यालय या घर पर भी रख सकते हैं. लेकिन रात को अधिकारी के घर पहुंचकर गाली गलौज करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
'कांग्रेस विधायक का आचरण असंसदीय और अमर्यादित'
बता दें कि अल्मोड़ा की द्वाराहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट पर इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के आवास पर कथित तौर पर हंगामा और अपशब्दों का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष ने पूछा कि अब विधायक बताएं किस अधिकार का हनन हुआ. उन्हें बार-बार दोहराने के बजाय स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस विधायक गलती मानने के बजाया बीजेपी पर आरोप मढ़ रहे हैं. कानून के अलावा कांग्रेस हाईकमान को भी घटना का संज्ञान लेना चाहिए.
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात
उन्होंने कहा कि घटना से इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक का पूरा परिवार और छात्र दहशत में हैं. कॉलेज प्रशासन, निदेशक का परिवार और छात्र छात्राएं कांग्रेस विधायक की धमकी से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छात्र छात्राओं के भविष्य से जुड़े संस्थान में जाकर अमानवीय व्यवहार का मुद्दा उठाया जाएगा.