Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी (BJP) जोर-शोर से जुटी हुई है. बीजेपी ने इस बार यूपी की सभी 80 सीटों पर फतह हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए पार्टी लगातार अपनी नई रणनीति तैयार करने में लगी हुई है. इसी रणनीति के तहत अब बीजेपी प्रदेश भर में महिला लाभार्थियों की जानकारी जुटाने की तैयारी कर रही है. इसकी जिम्मेदारी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) को सौंपी गई है. 


बीजेपी महिला मोर्चा इन दिनों पूरे प्रदेश में ये अभियान चला रहा है. इसे 'सेल्फी विद लाभार्थी' अभियान का नाम दिया गया है. इसके जरिए कोशिश है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जो लाभार्थी महिलाएं हैं उन तक अपनी पहुंच बनाई जाए. जिससे आने वाले चुनाव में बीजेपी को उसका फायदा मिल सके, हालांकि पूरे देश में एक करोड़ लाभार्थी महिलाओं के साथ सेल्फी लेने की योजना है और इसमें लगभग एक तिहाई लगभग 30 लाख से ज्यादा लाभार्थी महिलाओं के साथ यूपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी कार्यकर्ता सेल्फी लेकर अपलोड करेंगी.


बीजेपी का सेल्फी विद लाभार्थी अभियान


लाभार्थी महिलाओं के साथ जो सेल्फी ली जाएगी वह सारी सेल्फी सरल एप पर अपलोड की जा रही हैं. 27 फरवरी से शुरू हुए इस अभियान में अकेले यूपी में अब तक 10 हज़ार से अधिक लाभार्थी महिलाओं के साथ बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी सेल्फी अपलोड भी कर चुकी हैं. इसमें लाभार्थी महिला का नाम उसे किस योजना के तहत  लाभ मिला है, उनका पता, इन सारी चीजों का विवरण कार्यकर्ता एप पर अपलोड करती हैं.


उत्तर प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य का कहना है कि पूरे देश में एक करोड़ महिला लाभार्थियों के साथ यह सेल्फी लेने का अभियान है. जिसमें उत्तर प्रदेश की लाभार्थी महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा रहेगी क्योंकि सबसे अधिक लाभार्थी देश में उत्तर प्रदेश से ही हैं.  


निकाय चुनाव को लेकर भी महिला मोर्चा सक्रिय


इतना ही नहीं स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भी महिला मोर्चा सक्रिय हो गए हैं हाल ही में अयोध्या में 2 दिन तक महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई इसमें अब यह भी तय हुआ है की बूथ सशक्तिकरण के साथ-साथ निकाय चुनाव के लिए सभी वार्डों में महिला मोर्चा महिला मतदाता सम्मेलन के जरिये महिला वोटरों को पार्टी के साथ जोड़ेगी.