UP News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) ने देशभर में बीते कुछ दिनों से अपनी तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है. इसबीच पार्टी की तैयारियों की समीक्षा और संगठन के कामों की तेज करने का प्रयास हो रहा है. लेकिन अब यूपी में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) खत्म होने के बाद बीजेपी ने एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक चला है. जिसने बीजेपी के विरोधियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. बीजेपी की अगर ये चाल कामयाब हुई तो विपक्ष का सारा प्लान फेल हो सकता है. 


दरअसल, ये पूरी कहानी की शुरूआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान से हुई है. जिसमें उन्होंने कहा, "राहुल बाबा, सबरूम से सुनिये, एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा." उनका ये बयान त्रिपुरा के सबरूम में एक रैली को संबोधित करते हुए आया है. इस बयान के जरिए उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है. 


UP Politics: 'अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन का राहुल गांधी को भी मिलेगा निमंत्रण', देवेंद्र फडणवीस का बयान


क्या बोले चंपत राय?
अभी बात यहीं खत्म नहीं होती, अमित शाह के इस बयान के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने एक और बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा, "मंदिर का निर्माण समय पर पूरा होगा और 2024 के जनवरी महीने में इसे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. राम मंदिर के लिए समारोह 2023 के दिसंबर में शुरू होंगे और 2024 में मकर संक्रांति (14 जनवरी) तक जारी रहेंगे."


इन दोनों के बयान से स्पष्ट है कि राम मंदिर को लेकर तैयारी काफी तेजी से चल रही है. मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में तय है. हालांकि इस बीच ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके करीब तीन महीने के अंदर ही लोकसभा चुनाव पूरे देश में कराएं जाएंगे. ऐसे में बीजेपी फिर से राम मंदिर का उद्घाटन कर विपक्षी के तमाम प्लान को फेल कर सकती है. 


वहीं इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपने बयान से बाकी कसर पूरी कर दी. उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में दर्शन के लिए न्यौता दिया जाएगा. राहुल गांधी को राम मंदिर में दर्शन के लिए बुलाया जाएगा." यानी बीजेपी सीधे तौर पर कांग्रेस और राहुल गांधी को राम मंदिर के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही है.