Lok Sabha Election 2024 UP: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी आज यूपी की 14 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सकती है. बीजेपी की ये पहली सूची गुरुवार शाम तक आ सकती है. दिल्ली में आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है, ये बैठक आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे. बैठक में 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग सकती है.


यूपी में बीजेपी ने सभी अस्सी सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवारों पर ही दांव लगाने की रणनीति तैयार की है. जिसके लिए पहले से ही तैयारी शुरू हो गई थी. इसी तहत बीजेपी सबसे पहले हारी हुई 14 सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशी घोषित कर सकती है. माना जा रहा है कि इनमें से कुछ सीटें बीजेपी अपने सहयोगियों को भी दे सकती है. 


इन सीटों पर प्रत्याशियों का हो सकता है एलान
बीजेपी आज जिन 14 हारी हुई सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर सकती है वो सीटें हैं गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज, जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और रायबरेली सीट शामिल हैं. पार्टी ने हर सीट पर तीन-तीन नामों का पैनल सौंपा है. इन सीटों पर बीजेपी को 2019 के चुनाव में हार सामना करना पड़ा था. हालांकि इस लिस्ट में रामपुर और आज़मगढ़ का नाम भी शामिल हैं लेकिन, उपचुनाव में इन दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी.


हारी हुई सीटों के अलावा बीजेपी की सूची में वाराणसी और लखनऊ जैसी सीटें भी शामिल हो सकती है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. बीजेपी ने यूपी में मिशन 80 की लक्ष्य रखा हैं. ऐसे में सभी वर्गों को साधने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. पिछले दिनों हुई बैठक में बीजेपी ने ग्राम यात्रा अभियान के जरिए सभी गांवों से संपर्क किए जाने का प्लान बनाया है. इसके तहत सरकार के मंत्री गांवों में प्रवास कर रहे हैं. 


UP Politics: अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल और सपा विधायकों को राम मंदिर जाने से रोका? इस नेता ने किया खुलासा