नई दिल्ली. उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार के नाम का एलान भारतीय जनता पार्टी आज शाम तक कर सकती है. सूत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान ने उत्तराखंड से भाजपा की दो वरिष्ठ महिला नेताओं के नाम मांगे है. उत्तराखंड बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों के नाम का पैनल पार्टी आलाकमान को भेजा था.


महिला को बनाया जा सकता है उम्मीदवार


इसमें विजय बहुगुणा, महेंद्र पांडे, बलराज पासी, नरेश बंसल, अनिल गोयल शामिल थे. लेकिन आज पार्टी आलाकमान ने दो महिला नेताओं के नाम की मांग की है. जिसके बाद हलचल तेज हो गई है. उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए नौ नवंबर को चुनाव होना है.


भाजपा की जीत तय


राज्यसभा सीट के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है. हालांकि, प्रदेश की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 57 है. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी की जीत पहले से तय है. अब जबकि नामांकन दाखिल करने की तारीख नजदीक है तो प्रत्याशी चयन को लेकर भी कसरत तेज हो गयी है. नामांकन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है.