Lakhimpur Kheri By-Election 2022: लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Gola Gokrannath Assembly Seat) पर उपचुनाव हो रहा  है. ये सीट पहले बीजेपी के पास ही थी. यहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अरविंद गिरी विधायक थे. उनके निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. अब उपचुनाव में  इस सीट पर उनके बेटे का नाम आगे चल रहा है. माना जा रहा है कि पिता के निधन से खाली हुई इस सीट पर बीजेपी उनके बेटे पर दांव खेल सकती है. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर पैनल तय हो गया है. गुरुवार को पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक भी हुई.


इस मीटिंग में इस सीट पर पांच उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. लेकिन इस सीट के लिए सबसे मजबूत नाम अरविंद गिरी (Arvind Giri) के बेटे अमन गिरी (Aman Giri) का ही सुनाई दे रहा है. बाजेपी उन्हें इस विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ  विधानसभा सीट पर उपचुनाव  का एलान बीते सोमवार को किया गया था. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट लखीमपुर जिले के अंतर्गत आती है. यहां अब तीन नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि छह नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग ने बीते सोमवार को इस सीट पर उपचुनाव कराने का एलान किया था.


Agra News: आगरा में त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू, बिना अनुमति जुलूस करने पर होगी सख्त कार्रवाई


हार्ट अटैक से हुआ था अरविंद गिरी का निधन
लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का निधन हार्ट अटैक से हुआ था. अरविंद गिरी लखीमपुर खीरी जिले के गोला सीट से पांच बार विधायक रह चुके थे. तब बीजेपी विधायक के निधन के बाद बताया गया कि अरविंद गिरी बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. छह सितंबर की सुबह उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था. अरविंद गिरी सपा, कांग्रेस और बसपा से होते हुए बीजेपी में आए थे. वे पहली बार 1996 में विधायक बने थे. वो 2017 और 2022 में बीजेपी के टिकट पर गोला गोकर्णनाथ के विधायक बने थे.


Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में 'शिवलिंग' के कार्बन डेटिंग पर आज आएगा फैसला, इन महिलाओं ने दायर की है याचिका