Kanpur News: कानपुर के परेड चौराहे के पास शहर की सबसे पॉश मार्केट नवीन मार्केट है, शहर का सबसे बड़ा होटल लैंडमार्क भी यहीं बना है. यहां तक की सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्यालय भी इसी रोड पर बने हैं. शहर के वीआईपी क्षेत्रों की मुख्य सड़कों पर मेट्रो ने 6 मीटर का फुटपाथ बना दिया. ये फुटपाथ महज 3 से सवा तीन फीट होना चाहिए. जिसको लेकर कानपुर की महापौर खुद मैदान में उतर आईं और मेट्रो के अधिकारियों के साथ बहस के बाद मेयर ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया.
दरअसल महापौर प्रमिला पांडे किसी निजी काम से परेड चौराहे से गुजर रहीं थी. तभी उनकी गाड़ी एक मैजिक गाड़ी से टकराते हुए बची महापौर ने अपने ड्राइवर को डाटा और कहा की कैसे गाड़ी चला रहे हो. जिसके बाद ड्राइवर के जवाब से महापौर की नजर मेट्रो के काम और उनके अधिकारियों पड़ी. ड्राइवर ने बताया की सड़क पर जगह ही नहीं है, सड़क पतली हो गई है. जिसके बाद महापौर ने सड़क पर उतर कर मुआयना किया. तो देखा वाकई सड़क का चौड़ीकरण काम हो गया है.
महापौर ने बुलडोजर से तुड़वा दिया फुटपाथ
पूछताछ में पता चला कि मेट्रो के इंजीनियर और अन्य कर्मी मुख्य सड़क पर 6 मीटर का फुटपाथ बना रहे है और आधा काम कर भी चुके हैं. महापौर ने काम कर रहे ठेकेदार से पूछा तो उसके पास न तो वर्क ऑर्डर था और न ही कोई नक्शा. जिसके बाद नगर निगम और मेट्रो के अधिकारियों को मौके पर तलब किया गया और नाप जोख शुरू करा दी गई. जिसमे पता चला की मेट्रो ने जो फुटपाथ बनाई है वो गलत थी. जिसके बाद गुस्से में महापौर ने सबको फटकार लगाई और बुलडोजर से पूरा फुटपाथ तुड़वा दिया.
क्या बोली महापौर प्रमिला पांडे
इस मामले के चलते बीजेपी महापौर प्रमिला पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया की मेट्रो के सभी अधिकारियों को बुलाकर एक बैठक की जाएगी छत में जिस तरह से काम चल रहा है उस पर लगाम लगानी पड़ेगी और सख्त कार्रवाई भी करेंगे महापौर ने कहा कि मेट्रो के लोग ने यहां कुछ गुंडे लगा रखे हैं जो सही से किसी बात का जवाब भी नहीं देते हैं इस पर अब कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: लोन का पैसा न चुकाने पर बैंक कर्मचारी करते थे बेइज्जत, आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने दी जान