सपा और कांग्रेस के बिछाये जाल की BJP ने ढूंढ़ी काट? 2027 चुनाव से पहले शुरू किया बड़ा अभियान
Lucknow News: बीजेपी ने 26 नवंबर (संविधान दिवस ) से 26 जनवरी तक संविधान गौरव पर्व मनाने का ऐलान किया था. इसी पर्व के तहत हर बूथ पर संविधान की प्रस्तावना के जरिये संविधान के बारे में बताया जाएगा.
BR Ambedkar Death Anniversary 2024: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बीजेपी आज शुक्रवार (6 दिसंबर) को प्रदेश के सभी बूथों पर श्रद्धांजलि देगी. इसके जरिए लोकसभा चुनाव में दलित समाज के बीच INDIA गठबंधन द्वारा फैलाए गये आरक्षण और संविधान बदल देने के भ्रम को बेनकाब करेगी. इसके लिए बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं की ड्यूटी लगाई है. इसमें CM से लेकर बीजेपी अध्यक्ष संगठन मंत्री सभी वरिष्ठ मंत्री शामिल है.
बीजेपी इस चुनाव में यूपी में 33 सीटें जीती है, पार्टी का वोट शेयर भी 8.50% कम हो गया है. इसके बाद बीजेपी ने हार क्षेत्र में टीम भेजकर सर्वे करवाया था, इसमें सामने आया की विपक्ष ने संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का जो भ्रम फैलाया है उसका असर रहा. इसके बाद से बीजेपी विपक्ष के इस दांव की काट पर काम कर रही है.
इसके पहले बीजेपी ने 26 नवंबर (संविधान दिवस ) से 26 जनवरी तक संविधान गौरव पर्व मनाने का ऐलान किया है. इसी पर्व के तहत आज इस दिवस पर हर बूथ पर संविधान की प्रस्तावना के जरिये संविधान के बारे में बताया जाएगा. इसमें ये जानकारी देने की कोशिश होगी किसी भी तरह संविधान में बदलाव या छेड़छाड़ या उसे खत्म नहीं किया जाएगा. इसके बाद दलित बस्तियों में समरसता भोज, गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा, इसमें भी सांसद विधायक मंत्री और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेगी बीजेपी
जनता पार्टी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश के सभी बूथों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. प्रत्येक बूथ पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन होगा, विभिन्न स्थानों पर गोष्ठियों के माध्यम से राष्ट्र नवनिर्माण में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर चर्चा होगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ लखनऊ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बुलंदशहर तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह लखनऊ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कृतज्ञ नमन करेंगे.
डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर चर्चा करेगी बीजेपी
बीजेपी प्रत्येक संगठनात्मक जिले में विभिन्न स्थानों पर गोष्ठियों का आयोजन करके बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व के साथ ही संविधान निर्माण तथा भारत के विकास में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर चर्चा करेगी. इसके साथ ही विभिन्न स्थानों में समरसता भोज के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें. सभी कार्यक्रमों में पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल, शक्तिकेन्द्र तथा बूथ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, महापौर व नगर निगम पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य आयोग, निगम, बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य सहित स्थानीय नागरिक सम्मिलित रहेंगे.
किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के रामगोपाल यादव, कहा- 'उनकी बातें नहीं सुनी जा रहीं'