Uttar Pradesh News: 2024 के लोक सभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी (UP BJP) का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 की 80 सीटों पर कमल खिले. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने क्लस्टर लोक सभा और विधान सभा प्रभारी संयोजकों से रिपोर्ट मांगी है. उनके द्वारा पिछले चुनाव में हारी गयी सभी 14 सीटों पर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है. BJP कार्यालय में हुई बैठक में मंत्रियों के दौरों सहित अन्य संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा हुई. क्लस्टर, लोक सभा और विधान सभा प्रभारी संयोजकों से जवाब मांगा गया है कि इन सीटों पर हार क्यों मिली और इसको जीतने के लिए क्या रणनीति बनायी जा रही है. कहा गया है कि 15 मार्च तक इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए और 31 मार्च तक सभी लोग बूथ सशक्तिकरण अभियान का एक सूत्रीय कार्यक्रम चलाएंगे. 


मंत्रियों के प्रवास का तीसरा चरण होली बाद
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास का तीसरा चरण जारी होगा. हारी सीटों की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह और अन्नपूर्णा देवी के दो चरण के दौरे पूरे हो चुके हैं. इनके प्रवास का तीसरा चरण होली के बाद शुरू होगा. बैठक में प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए तय कलस्टर की समीक्षा और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई थी. बैठक में लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा विस्तारकों सहित लोकसभा प्रवास योजना की प्रदेश टोली के सदस्यों से जवाब मांगा गया. 






बीजेपी की बैठक में कही गयीं ये बातें भी 
कहा गया कि उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर सफलता नहीं मिल सकी, ऐसी 14 सीटों पर लोकसभा प्रभारी और संयोजकों के प्रवास के तहत क्षेत्र में नियमित संपर्क व संवाद स्थापित करने की तय कार्ययोजना पर काम करना होगा. कलस्टर के तहत सभी लोकसभा क्षेत्रों में विधानसभावार समीक्षा करना और प्रत्येक कमजोर बूथ की मजबूती के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करना होगा. केन्द्रीय मंत्रियों के प्रवास पूरे हो चुके हैं. प्रवास के अगले चरण में केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बूथ विजय की कार्ययोजना पर माइक्रो मैंनेजमेंट के साथ कार्य करना है. आगामी दिनों में  सामाजिक और राजनीतिक बिन्दुओं पर विधानसभा तथा बूथ स्तर पर समीक्षा के द्वारा तैयार कार्ययोजना पर पार्टी काम करेगी.


UP Weather Today: सूरज की तपिश से बढ़ेगी आफत या मिलेगी राहत! जानिए-आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?