लखनऊ. उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी भी जोर-शोर से जुटी हुई है. इसी सिलसिले में बीजेपी संगठन की आज शाम करीब साढ़े 6 बजे बड़ी बैठक होने जा रही है. लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल मौजूद रहेंगे. इसके अलावा राज्य के तीनों सह प्रभारी भी बैठक में भाग लेंगे.


इस बैठक में सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को भी बुलाया गया है. यूपी के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार इनका परिचय मंत्रियों से कराया जाएगा.


किसान आंदोलन पर होगी चर्चा
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति पर काम होगा. साथ ही किसान आंदोलन को लेकर सरकार और संगठन की रणनीति पर भी चर्चा होगी. हर जिले के प्रभारी मंत्री से प्रभारी राधा मोहन सिंह फीडबैक लेंगे, जिसके बाद उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. इसके अलावा नए साल में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार पर भी प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और सुनील बंसल के बीच बातचीत संभव है.


ये भी पढ़ें:



बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा- किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग, पाकिस्तान से भी आ रहा पैसा


कुछ ही महीनों में आएगी कोरोना वैक्सीन, 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने की तैयारी पूरी : अश्विनी चौबे