Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में जीत के लिए बीजेपी का मेगा प्लान तैयार हो गया है. बीजेपी के मिशन 2024 का सफर आसान बनाने के लिए जमीन पर सभी मंत्री उतरेंगे. लोकसभा की हारी हुई 14 सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास के बाद अब यूपी के मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. यूपी के मंत्री 66 जीती हुई सीटों पर प्रवास करेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का यह मेगा प्लान मार्च से शुरू होने जा रहा है. 


लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) की तैयारी को लेकर बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस उन सीटों पर होगा जहां जीत का अंतर काफी कम है. बीजेपी मछलीशहर सीट सिर्फ 181 वोटों से जीती थी. वहीं मेरठ (Meerut) सीट पर भी 4729 वोटों का अंतर रहा था. इसके अलावा मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) सीट पर 6526 मतों से जीत हासिल हुई थी. चंदौली (Chandauli) में 13954 वोटों से जीता से बीजेपी प्रत्याशी जीता था.  


कैबिनेट मंत्रियों को दी जाएगी प्रवास की तैयारी
साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव में रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) को मिलाकर 25 ऐसी सीटें थी, जहां जीत का अंतर 1 लाख वोट से कम रहा था. इसी के साथ 30 लोकसभा सीटें ऐसी थी जहां जीत का अंतर सवा लाख वोटों से कम था. अब पहले चरण में कम अंतर वाली सीटों की जीत पर फोकस किया जाएगा.


इसी के साथ बीजेपी का मेगा प्लान तैयार हो गया है जिसे मार्च से शुरू किया जाएगा. इन सीटों पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को प्रवास की जिम्मेदारी दी जाएगी. साथ ही बाकी 36 सीटों पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को प्रवास पर भेजा जाएगा. प्रवास के दौरान सभी वर्ग के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को मंत्री द्वारा समझा जाएगा. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत