BJP Membership Drive: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरा जोर लगाया हुआ है. पार्टी की ओर से जगह-जगह सदस्यता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन कई जिले ऐसे हैं जहां ये अभियान फेल होते दिख रहा है. इनमें वो जिले भी शामिल हैं जो कांग्रेस का गढ़ माने जाते हैं, जिन्हें भेद पाना बीजेपी के लिए चुनौती बना हुआ है.
बीजेपी ने सदस्यता अभियान में सबसे अच्छा और सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाले जिलों की सूची जारी है. इसके तहत कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाले रायबरेली और अमेठी सीट पर भाजपा के सदस्यता अभियान को ज्यादा तवज्जो नहीं मिल रही है. लोग इससे दूरी बनाते दिख रहे हैं. इनके अलावा आंवला, कानपुर देहात, महाराजगंज में भी हालत खराब है.
पश्चिमी यूपी की बात करें तो यहां राष्ट्रीय लोक दल के प्रभाव वाली बागपत और शामली जनपद भी बीजेपी के सदस्यता अभियान का असर नहीं दिख रहा है. जिसके बाद बीजेपी प्रदेश नेतृत्व सतर्क हो गया है. उन्होंने इन जिलों के पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान को तेज गति देने के निर्देश दिए हैं.
इन जिलों में अच्छा प्रदर्शन
इसके अलावा पार्टी ने दस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ज़िलों की भी सूची जारी की है. इनमें बीजेपी के सदस्य बनाने के मामले में सबसे पहले नंबर पर अमरोहा है. जहां अब तक 145727 सदस्य बनाए जा चुके हैं. दूसरे नंबर 145064 सदस्य बनाने वाले हरदोई का स्थान हैं. लखनऊ तीसरे नंबर है यहां 143160 सदस्य बने हैं. इनके अलावा बुलंदशहर, आगरा, कुशीनगर, उन्नाव, सहारनपुर, गाजियाबाद और दसवें स्थान पर बहराइच का नाम है.
बता दें कि बीजेपी ने दो सितंबर से देशभर में सदस्यता अभियान की शुरूआत की है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता लेकर इसकी शुरुआत की थी. जिसके बाद 3 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता लेकर इस अभियान की यूपी में शुरुआत की.
यूपी में कुल 1.62 लाख से ज़्यादा पोलिंग बूथ हैं. बीजेपी ने हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. पहले चरण में ये 25 सितंबर तक चलेगा. अभी तक पार्टी 92 लाख लोगों को पार्टी का सदस्य बना चुकी है. इसके लिए बीजेपी ने सांसद से लेकर विधायक, मेयर और पार्षदों समेत तमाम यूनिट को लक्ष्य दिया है. जिसके तहत सभी काम कर रहे हैं.
Train Accident: वृंदावन स्टेशन के पास मालगाड़ी 25 डिब्बे पटरी से उतरे, ये रूट बाधित