काशी क्षेत्र में जारी है बीजेपी का सदस्यता अभियान, 16 जिलों से बनाए 28 लाख नए सदस्य
BJP Membership Campaign in UP: बीजेपी ने दूसरे चरण में सदस्यता अभियान के जरिये दो करोड़ नए सदस्य बनाने के लिए लक्ष्य तय किया था. समय खत्म होने के बावजूद पार्टी पदाधिकारी इस अभियान में लगे हुए हैं.
UP News Today: भारतीय जनता पार्टी के जरिये सितंबर माह में नए सिरे से सदस्यता अभियान शुरू किया गया था. पार्टी पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक लोगों को बीजेपी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. फिलहाल अभी भी काशी क्षेत्र में सामान्य सदस्यता अभियान के साथ-साथ सक्रिय सदस्यता अभियान कार्यक्रम जारी है.
बीजेपी पदाधिकारियों के जरिये निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. काशी क्षेत्र के 16 जनपदों से अब तक ऑनलाइन माध्यम से 28 लाख से अधिक सदस्य भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं. काशी क्षेत्र के 71 विधानसभा और 14 लोकसभा में सदस्यता अभियान अभी जारी है.
15 अक्टूबर थी लास्ट डेट
पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के जरिये नए सिरे से सदस्यता अभियान शुरू किया गया था. सितंबर माह में शुरू हुआ सदस्यता अभियान अलग-अलग चरण में चलाए गए. बीजेपी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को 15 अक्टूबर तक लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी भी काशी क्षेत्र में सामान्य और सक्रिय सदस्यता अभियान जारी है. जिसमें शेष बचे हुए लक्ष्य को पूरा करने में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हैं.
काशी में बने 28 लाख सदस्य
वर्तमान समय तक काशी क्षेत्र के 16 जनपद में 28 लाख से अधिक लोगों को ऑनलाइन माध्यम से बीजेपी का सदस्य बनाया गया है. सबसे अधिक काशी क्षेत्र के प्रतापगढ़ में लोग बीजेपी से जुड़े हैं. सदस्यता अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने में यमुना पार (प्रयागराज ) पीछे रहा है.
ऑफलाइन, ऑनलाइन चलाया जा रहा अभियान
सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी के जरिये निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड का सहारा लिया गया. काशी क्षेत्र में फिलहाल ऑनलाइन मोड में 28 लाख से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने हैं.
भारतीय जनता पार्टी के जरिये फिलहाल ऑफलाइन जुड़ने वाले सदस्यों का आंकड़ा नहीं जारी किया गया है. पदाधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने के लक्ष्य को आने वाले समय में पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP Politics: उपचुनाव में बाकी सीटों पर सपा कब घोषित करेगी प्रत्याशी? शिवपाल यादव ने किया खुलासा