UP Politics: भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान सोमवार से शुरू हो गया है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की सदस्यता ली. जिसके बाद इस अभियान की शुरुआत हो गई. आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पार्टी सदस्यता लेंगे. जिसके बाद ये अभियान आगे बढ़ेगा. 


ऐसे में सबकी नजर उन नेताओं पर टिकी है जो पिछले काफी समय से बीजेपी के नजदीक चल रहे हैं और कई मंचों और विभिन्न मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते हुए दिखाई देते हैं. इनमें जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा सपा के वो विधायक भी है जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोटिंग की थी. सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये नेता भी आज बीजेपी के सदस्यता लेंगे?


बीजेपी की सदस्यता लेंगी श्रीकला रेड्डी?
श्रीकला रेड्डी का नाम लोकसभा चुनाव में उस वक़्त चर्चा में आया था जब धनंजय सिंह चुनाव नहीं लड़ पाने की स्थिति में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उन्हें बसपा से टिकट दिया, जिसके बाद वो पूरे दम के चुनाव प्रचार भी करते हुए दिखाई दीं. लेकिन, बाद में बसपा से उनका टिकट कट गया, जिसके बाद से ही श्रीकला रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. चुनाव के दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी और धनंजय सिंह ने चुनाव में बीजेपी का समर्थन भी किया था. 


सपा के बागी विधायकों पर भी नजर
श्रीकला रेड्डी के अलावा बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में समाजवादी पार्टी के वो विधायक भी हो सकते हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया था. इनमें रायबरेली के ऊंचाहार सीट से बागी विधायक मनोज पांडे, गौरीगंड से विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईंगंज से विधायक अभय सिंह, पूजा पाल जैसे नाम शामिल हैं. बीजेपी के सदस्यता अभियान के बीच इन सभी के अगले कदम पर सबकी नजर है. 


बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज से यूपी में सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे. मंगलवार सुबह 10.30 बजे लखनऊ में सीएम योगी और दोनों डिप्टी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेंगे. जिसके बाद प्रदेश स्तर पर इसकी विधिवत शुरूआत हो जाएगी. बीजेपी ने इस अभियान के तहत सभी सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद और पार्टी की तमाम इकाइयों को सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. इस अभियान के तहत बीजेपी यूपी में तीन करोड़ सदस्य जोड़ेंगी.   


'विधायक बंदूक लेकर घूम रहे...', यूपी में आदमखोर भेड़ियों के आतंक पर बोले अखिलेश यादव