BJP Membership Drive: निरंतर विस्तार और हर वर्ग तक पहुंचने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 सितंबर से नए सिरे से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई थी. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों को भी हर वर्ग के सदस्यों को जोड़ने को लेकर जिम्मेदारी दी गई है. इसी क्रम में काशी क्षेत्र के 16 जनपद में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का संतोषजनक परिणाम देखा जा रहा है. 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के तहत काशी क्षेत्र के प्रत्येक लोकसभा सीटों पर आए परिणाम के 70% सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. भारतीय जनता पार्टी के करीबी सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, काशी क्षेत्र के साथ-साथ गोरखपुर क्षेत्र सहित पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का नए सिरे से शुरू हुआ सदस्यता अभियान का संतोषजनक परिणाम देखा जा रहा है. 


20 लाख लोग जुड़े
काशी क्षेत्र के वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर और भदोही जैसे जनपद में 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम के 70% वोटरों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 20 लाख लोग जुड़ चुके हैं. इसमें 14 लाख लोग ऑनलाइन और 6 लाख लोग ऑफलाइन विधि के माध्यम से सदस्य बने हैं. 


विभिन्न पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है, जिसके अनुसार काफी संतोषजनक स्थिति में यह सदस्यता अभियान चल रहा है. आने वाले 15 अक्टूबर तक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की पूरी तैयारी है. वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों विधि के माध्यम से एक करोड़ से अधिक सदस्य भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं.  


UP International Trade Show: नोएडा पुलिस ने 6 दिनों के लिए जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जानें से बचें


15 अक्टूबर तक नए सिरे से शुरू हुए सदस्यता अभियान को जारी रखने का लक्ष्य रखा गया है. भारतीय जनता पार्टी का यह सदस्यता अभियान अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. काशी क्षेत्र के 16 जनपद में 20 लाख लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन चुके हैं. ऐसे में यह आंकड़े भी भारतीय जनता पार्टी के लिए आने वाले चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं.