देहरादून, एबीपी गंगा। जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीजेपी महानगर की तरफ से सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाथों सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में देहरादून जिले के विधायक और ऋषिकेश के अलावा देहरादून के मेयर के साथ ही बीजेपी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता लेने के लिए कई सेवानिवृत्त अधिकारी और पूर्व सैन्य अधिकारी भी पहुंचे थे।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रावत ने मीडिया से बातचीत भी की। रावत ने कहा कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी को 61 फीसदी मत पड़े थे लिहाजा उन लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता और बूथ लेवल के कार्यकर्ता हर क्षेत्र के लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
सीएम ने यह भी कहा कि किसी भी पार्टी की जान उसके कार्यकर्ताओं का अनुशासन और कार्यकर्ताओं के पार्टी के प्रति लगन होती है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को ये बखूबी मालूम भी होता है। लिहाजा निर्धारित लक्ष्य को तय समय पर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में पूरा करेगी।