Ghazipur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछले दिनों जाति जनगणना करने की बात के साथ ही PDA की राजनीति कर रहे थे. वहीं अब वह ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं जिसको लेकर आज रविवार (24 दिसंबर) को गाजीपुर पहुंचे सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि अखिलेश यादव को लगता है कि कोई ब्राह्मण उन्हें श्राप दे देगा. इसी श्राप से बचने के लिए वह ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं.


गाजीपुर में जिला सहकारी बैंक के 18वीं और 19वीं बैठक में शामिल होने के लिए सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर पहुंचे और इस दौरान उनका जिला सहकारी बैंक और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. वहीं उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश के 16 जनपद के सहकारी बैंक जो घाटे में चल रहे थे लेकिन पिछले दिनों जिला सहकारी बैंक और सरकार के प्रयास से अब यह बैंक घाटे से उबर चुके हैं.


इस दौरान अखिलेश यादव के द्वारा ब्राह्मण महासम्मेलन के आयोजन पर जब उनका रिएक्शन जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव को लगता है की कोई ब्राह्मण उन्हें श्राप दे देगा. इसलिए उस श्राप से बचने के लिए अखिलेश यादव ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं लेकिन उनका यह काम वही है कि मुंह में राम बगल में छुरी. वह ब्राह्मणों को कुछ देंगे नहीं बल्कि सिर्फ धोखा देंगे.


दयानिधि मारन के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया


तमिलनाडु के सांसद दयानिधि मारन के द्वारा एक बयान कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग तमिलनाडु में नाली साफ करते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आधार पर ओछी राजनीति को दर्शाता है और जो नेता कमजोर हो जाता है वह जाति और धर्म की बात करता है.


UP News: 'मुफ्त राशन बांटकर गरीबों का उड़ाया मजाक', अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया आरोप