Prayagraj: ज्ञानवापी और शाही ईदगाह मस्जिद पर BJP के मुस्लिम नेता का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
UP News: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने अयोध्या का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि राम पथ के रास्ते में आने वाली चौदह मस्जिदों और दरगाहों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गय.
![Prayagraj: ज्ञानवापी और शाही ईदगाह मस्जिद पर BJP के मुस्लिम नेता का बड़ा बयान, जानें क्या कहा? BJP Minority Morcha president Jamal Siddiqui on varanasi Gyanvapi and Mathura Shahi Idgah Mosque ANN Prayagraj: ज्ञानवापी और शाही ईदगाह मस्जिद पर BJP के मुस्लिम नेता का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/b1e02a3fc98c934d12600f774b8382df1707843759556211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने वाराणसी की ज्ञानवापी और मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुसलमानों से दोनों मस्जिदों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की अपील की. जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इस्लाम जरूरत पड़ने पर मस्जिदों को शिफ्ट किए जाने की इजाजत भी देता है. काशी और मथुरा की मस्जिदों को दूसरी जगह शिफ्ट कर देश में धार्मिक स्थलों का विवाद पूरी तरह खत्म किया जा सकता है. उनके मुताबिक 99 फ़ीसदी मुसलमान धार्मिक स्थलों के विवाद को खत्म होते देखना चाहते हैं.
प्रयागराज पहुंचे बीजेपी के मुस्लिम नेता का बड़ा दावा
अयोध्या में मुसलमानों ने राम पथ के रास्ते में आने वाली चौदह मस्जिदों और दरगाहों को दूसरी जगह पर शिफ्ट भी किया है. जमाल सिद्दीकी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का मुसलमान अब सच्चाई को समझ चुका है. विपक्षी दलों के नेता मुसलमानों को गुमराह किए हुए थे. देश का मुसलमान पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प के साथ है. मुसलमानों को सबका साथ सबका विकास का नारा खूब पसंद आ रहा है. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर भी प्रतिक्रिया दी.
पीएम मोदी की जीत के लिए मुसलमान करेगा प्रचार
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि सीएए का विरोध करने के बजाय मुसलमान समर्थन करेगा. पिछली बार बहकावे में आने की वजह से मुसलमान सीएए के विरोधी हुए थे. अब मुस्लिम समुदाय के लोग हकीकत को समझ चुके हैं. मुसलमानों को पता है कि प्रधानमंत्री मोदी के राज में भेदभाव करने वाला कानून नहीं लाया जाएगा. जमाल सिद्दीकी का मानना है कि भारत के मुसलमानो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है. अरब देश में मंदिर का लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है. जमाल सिद्दीकी ने कहा है कि देश का मुसलमान आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा. बीजेपी की जीत के लिए खुलकर प्रचार भी करेगा. मुसलमान का हित मोदी राज में सुरक्षित है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)