Kanpur News: यूपी (Uttar Pradesh) के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इफ्तखारुद्दीन (Iftekharuddin) का धर्मांतरण (Conversion) से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया है. बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि मंडल आयुक्त कैंप ऑफिस को गंगाजल से पवित्र किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इफ्तखारुद्दीन की अपवित्रता को बिठूर के गंगाजल से पवित्र किया जाएगा. 


बीजेपी विधायक ने आईएएस अधिकारी पर धर्मांतरण करने का भी आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है ये जांच का विषय है. अपने आप में सनसनीखेज मामला है. मुझे पता चला है कि इफ्तखारुद्दीन ने बहुत से लोगों का धर्मांतरण भी करवाया है. वीडियो से साफ है कि इफ्तिखारुद्दीन ने जिहादी काम किया है.


जांच की मांग
विधायक ने आगे कहा कि आईएएस ने माहौल बिगाड़ने का काम किया है. कलमा पढ़ाने की बात कही जा रही है. मैं सीएम से मामले की जांच कराने की मांग करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि अगर कमिश्नरी में ऐसे काम हो रहे हैं तो हमे सचेत होने की जरूरत है. मैंने जांच में वीडियो को सही पाया है. ऐसे में आईएएस को बर्खास्त कर जेल में डाल देना चाहिए.


क्या है मामला?
गौरतलब है कि कानपुर से वरिष्ठ आईएएस के सरकारी आवास में धर्म परिवर्तन की पाठशाला का वीडियो वायरल हुआ है. आईएएस इफ्तखारुद्दीन के सरकारी आवास के वीडियो में इस्लाम के कट्टरवादियों की सजी महफिल दिख रही है. सीनियर आईएएस इफ्तखारुद्दीन अपने सरकारी आवास में एक धर्मगुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे बता रहे है. वीडियो में वो कहते हैं कि दुनिया के इंसानो से ऐलान करो की अल्लाह की बादशाहत और निज़ामियात पूरी दुनिया मे कायम करनी है.' मुस्लिम धर्मगुरु जब आईएएस के सरकारी आवास में कट्टरता का पाठ पढ़ा रहा है, उस वक़्त आईएएस इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे नज़र आये.



ये भी पढ़ें:


UP Cabinet: योगी सरकार के नए मंत्री आज संभालेंगे कामकाज, जानिए- किसे मिला कौन सा मंत्रालय


Yogi on Kumbh: सीएम योगी आदित्यनाथ का निशाना, कुंभ मेलों को हुई बदनाम करने की कोशिश