BJP MLA Abhijeet Sanga's Controversial Statement: ज्ञानपावी मस्जिद केस (Gyanvapi Masjid Case) के बीच बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा (BJP MLA Abhijeet Singh Sanga) का भड़काऊ बयान सामने आया है. सांगा ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर बोलते हुए कौरवों और पांडवों की एंट्री करा दी. उन्होंने कहा कि महाभारत (Mahabharat) में कौरवों की सभा में भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) ने पांडवों को पांच गांवों दिए जाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन कौरवों ने इसे नहीं माना था. जिसके बाद महाभारत हुई. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि तीन मंदिर मांगे गए तो जो नहीं मिले अब तो सारे मंदिर वापस लिए जाएंगे. 


बीजेपी विधायक का विवादित बयान


अभिजीत सिंह सांगा कानपुर (Kanpur) में बिठूर विधानसभा (Bithoor Assembly) से बीजेपी के विधायक हैं. उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) पर विवादित बयान देते हुए ट्वीट किया और कहा कि दुर्योधन ने पांच गांव नहीं दिए थे तो उन्हें पूरा राज्य खोना पड़ा था. हमने तीन मंदिर मांगे थे, तुम नहीं माने. अब तैयार रहो, सारे मंदिर वापस लेंगे. सांगा के ट्वीट से सियासी तापमान में बढ़ गया है. सांगा के द्वारा किया गया ट्वीट कई बार शेयर और लाइक किया जा रहा है.


अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं सांगा


बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा हमेशा से ही अपने विवादित बयानों के लिए खासे चर्चित रहते है. सांगा ने किसान आंदोलन के दौरान 1984 जैसे दंगे वाली टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था.  यही नहीं मोहर्रम के वक्त ताजिया को लेकर भी सांगा का विवादित बयान चर्चा में रहा था. अभिजीत सिंह सांगा बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं. साल 2017 में वो पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे.