UP News: केंद्र सरकार ने शुक्रवार (9 फरवरी) को देश के तीन और दिग्गजों को भारत रत्न देने का एलान किया. इस एलान के बाद बस्ती से बीजेपी विधायक ने भी उत्तर प्रदेश सदन में एक नई मांग रख दी. विधायक अजय सिंह ने सदन में कहा कि जब लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिया जा सकता है, तो राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को आखिर भारत रत्न क्यों नही दिया जा सकता है? बीजेपी विधायक अजय सिंह ने सदन में अपने संबोधन में कहा कि वे केंद्र सरकार से मांग करते है कि कल्याण सिंह बाबू जी को भी देश के इस सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना चाहिए.
बस्ती जनपद के हरैया सीट से बीजेपी विधायक अजय सिंह उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में बोल रहे थे, जहां उन्होंने प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को भी देश के सर्वोच्च सम्मान पुरस्कार भारत रत्न देने की मांग की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन, कर्पूरी ठाकुरऔर नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की सराहना की. राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए विधायक अजय सिंह ने सदन में कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने वाला है.
'बीजेपी सरकार बनाने में कल्याण सिंह की भूमिका अहम'
84 कोसी परिक्रमा के प्रारंभ स्थल जो भगवान श्रीराम का मूल है, उसके लिए शानदार रोड बन रही है. मखौड़ा धाम से अयोध्या धाम और मखौड़ा धाम से श्रृंगीनारी के लिए राम अवतरण कॉरिडोर का प्रस्ताव पेश करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. विधायक अजय सिंह ने बताया कि राम मंदिर निर्माण और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रवादी सरकार बनाने में बड़ी भूमिका पूर्व सीएम कल्याण सिंह की रही है. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास के प्रतीक राम मंदिर निर्माण में कार सेवकों पर गोली चलाने से मना कर यह साबित कर दिया कि कुर्सी और सत्ता से आस्था बड़ी होती है. वह एक लोकप्रिय, ओजस्वी और अनुकरणीय नेता थे, इसलिए कल्याण सिंह को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: