Meerut News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में काफी रोष दिख रहा है. हिंसा के खिलाफ भारत के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कल मेरठ को बंद गया था, जिसका असर आज साफ दिखा. हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर कर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किए. अब बीजेपी एमएलए अमित अग्रवाल का बड़ा बयान बड़ा बयान सामने आया है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर बीजेपी एमएलए अमित अग्रवाल का कहना है कि बांग्लादेश को बांटकर हिंदुओं का अलग हिस्सा देने की मांग की है. बांग्लादेश में एक चौथाई आबादी हिंदू की है. हिंदुओं को छांट कर मारा जा रहा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में भाईचारा खत्म हो चुका है.
बीजेपी विधायक ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
बीजेपी एमएलए अमित अग्रवाल ने मेरठ में बसे रोहिंग्या को देश से बाहर भगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये हमारे देश के नागरिक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रोहिंग्या के कुछ लोग प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोला. कहा बांग्लादेश की घटना पर राहुल गांधी का मुंह क्यों बंद है. विपक्ष को केवल मुस्लिम समाज की वोट दिखती है. बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जा रहे हैं, हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, अब हिंदू एक हो गया है.
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने रोहिंग्या लोगों पर साधा निशाना
बांग्लादेश के खिलाफ मेरठ में निकाले गए शांति मार्च में शामिल होने के लिए महापौर हरिकांत अहलूवालिया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने रोहिंग्या पर बयान देते हुए कहा कि जितने भी रोहिंग्या मेरठ में रह रहे हैं उनको हम चिन्हित करेंगे और देश से बाहर निकलने का काम करेंगे. महापौर हरिकांत अहलूवालिया बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर काफी तल्ख तेवर में नजर आए. उनके साथ बीजेपी एमएलए अमित अग्रवाल भी तल्ख तेवर में नजर आए और हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद किए.
ये भी पढ़ें: यूपी में शिक्षक ही बना भक्षक, 20 दिन चले इलाज के बाद BHU में रेप पीड़िता ने तोड़ा दम