भाजपा विधायक ने पाकिस्तान से हिन्दू परिवारों को बसाने का किया एलान, प्रियंका गांधी और ओवैसी पर कसा तंज
भाजपा विधायक विक्रम सैनी के गांव कवाल में पाकिस्तान के हैदराबाद से आए 5 शरणार्थी परिवार उनसे मिलने पहुंचे। सैनी ने नागरिकता देने का आश्वासन देते हुए 100 शरणार्थी परिवारों को मकान देने का एलान किया है।
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने बड़बोले अंदाज में बोलते हुए पाकिस्तान से आए सैकड़ों हिन्दू शरणार्थी परिवारों को बसाने का एलान करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को हिंदुस्तान में डर लगता हो वो पाकिस्तान चले जाएं। इतना ही नहीं देशभर में नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा पर सैनी कहा कि कांग्रेस और सपा नेताओं ने प्लानिंग करते लोगों को पत्थरबाजी के लिए उकसाया।
बता दें कि मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ स्तिथ बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के गांव कवाल में पाकिस्तान के हैदराबाद से आए 5 शरणार्थी परिवार उनसे मिलने पहुंचे। विधायक विक्रम सैनी ने नागरिकता देने का आश्वासन देते हुए 100 शरणार्थी परिवारों को मकान देने का एलान किया।
भाजपा विधायक ने अपने बड़बोले अंदाज में बोलते हुए कहा कि जो लोग मेरे पास आए उन्होंने अपनी पीड़ा बताई है पाकिस्तान में उन पर बहुत अत्याचार हुए हुए, उनकी लड़कियां उठा ली गईं, निकाह करा दिया, धर्म परिवर्तन कराया गया, दाह संस्कार भी नहीं होता है मृतक लोगों को गाड़ दिया जाता है।
भारत सरकार ने जो सीएए कानून बनाया है उससे इन्हें नागरिकता तो मिल ही जाएगी। हम 25 परिवारों को मकान बनाकर देंगे। क्योंकि हिन्दुओं का देश भारत और नेपाल ही है बाकि और कहीं कोई ठिकाना नहीं है। में अपनी विधानसभा क्षेत्र में मकान बनाकर दूंगा। कम से कम 100 परिवारों को बसा देंगे। सैनी ने कहा कि विपक्ष नागरिकता कानून का विरोध ही करेगा ही क्योंकि इनके पास कोई और मुद्दा नहीं है।