Unnao Flood: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में इन दिनों गंगा का जल स्तर बढ़ने से कटरी इलाकों में पानी भर गया है. जिससे वहां पर रहने वाले लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक कर रहे हैं. सभी बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. ऐसे में भगवंत नगर विधानसभा के विधायक आशुतोष शुक्ला बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री के साथ पैसे भी बांट रहे हैं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उन्नाव की भागवत नगर विधानसभा से विधायक आशुतोष शुक्ला बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा लगातार कर रहे हैं और बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे हैं. आशुतोष शुक्ला बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद कर रहे हैं और उन तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचा रहे हैं. इस दौरान उन्हें खुद अपने हाथों से बांटते देखा जा सकता है. इसके साथ ही वह बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री के साथ पैसे बांटते भी नजर आए हैं.
विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को बांटे 500 रुपए
बता दें कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से भगवंत नगर के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. सेढूंपुर, जैराजमऊ, शिवराजपुर, लाल खेड़ा और दुली खेड़ा में पानी लगातार भरा हुआ है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में भगवंत नगर विधानसभा से विधायक आशुतोष शुक्ला अपने सहयोगियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों को खाद्यान्न सामग्री के साथ-साथ 500 रुपए भी दे रहे हैं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जनता की सेवा करता रहुंगा: आशुतोष शुक्ला
इस पर जनप्रतिनिधि आशुतोष शुक्ला का कहना है कि 'मैं जनता का सेवक हूं, मैं जनता के साथ हूं. सुख-दुख में जनता के साथ रहूंगा और जहां तक मुझसे जो होगा मैं करता रहूंगा और मैं लोगों की मदद करता रहूंगा.' वहीं आशुतोष शुक्ला ने एसडीएम, तहसीलदार, और लेखपालों को भी निर्देश दिए हैं कि किसी को भी किसी प्रकार की समस्या और दिक्कतों का सामना न करना पड़े और कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए सबको राहत सामग्री पहुंचाई जाए.
इसे भी पढ़ें:
Vinay Srivastava News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर हुई हत्या का खुलासा, आरोपियों ने बताया विनय को कैसे लगी गोली?