लखनऊ. यूपी में नेताओं पर भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना ने प्रदेश के एक और विधायक की जान ले ली है. कोरोना संक्रमण के कारण बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी का निधन हो गया है. दल बहादुर रायबरेली की सलोन सीट से विधायक थे.
लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था इलाज
पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी एक हफ्ता पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे. उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार सुबह अचानक तयीबत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया. कोरी के निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है.
बता दें कि कोरी से पहले बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर, विधायक सुरेश श्रीवास्तव और विधायक केसर सिंह गंगवार का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो चुका है.
यूपी में कोरोना के 26,780 नए केस
यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 26780 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 353 मरीजों की मौत भी हुई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,25,916 तक जा पहुंची है. इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,59,844 है और अब तक 14,501 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: