Sultanpur Name Change: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर का नाम बदल कर प्रयागराज करने के बाद अब यूपी के सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की मांग उठी है. बीजेपी विधायक विनोद सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिख कर इसे 'कुशभवनपुर' करने की मांग की है. विनोद सिंह सुल्तानपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. इसी के साथ योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी जिलों के नाम बदलने की मांग उठने लगी है.
विधायक विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पत्र में लिखा है कि "भगवान श्री राम के पुत्र कुश ने इस जिले को अपनी राजधानी बनाया था और उन्हीं के नाम पर शहर का नाम कुशभवनपुर था. उन्होंने आगे लिखा है कि आज भी जिले में धोपाप, मकरीकुंड और सीताकुंड जैसे पौराणिक स्थल हैं. लिहाजा जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर कर दिया जाए. उन्होंने लिखा है कि चुनाव के दौरान आपने भी उनकी इस मांग का समर्थन किया था और जनता के सामने इस बात को उठाया था. जनता की भावनाओं को देखते हुए जिले का नाम कुछ कुशभवनपुर करने का आदेश दें." बता दें कि 2018 में भी सुल्तानपुर का नाम हदलने की मांग उठ चुकी है, मगर उस समय योगी सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया था.
यह पहली बार नहीं है जब योगी सरकार उत्तर प्रदेश के जिलों के नाम बदलने पर विचार कर रही है. इससे पहले भी योगी सरकार इलाहाबाद, फैजाबाद, मुगलसराय का नाम बदल चुकी है. बीजेपी विधायक विनोद सिंह की है मांग इसी कड़ी में एक और जिले को जोड़ रही है. अगर योगी सरकार ने अपने विधायक की बात सुन ली तो यूपी में एक और जिले का नाम बदल जाएगा.
योगी सरकार में कब-कब बदले जिलों के नाम
योगी सरकार ने 2017 में सरकार के गठन के बाद सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला दिया था. सरकार ने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया था. साथ ही मुगलसराय तहसील का नाम भी बदल कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया गया था. इसके बाद योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर किया. फरवरी 2020 में प्रयागराज के चार रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए थे. फैजाबाद जिले का बदल कर अयोध्या कर दिया था.
इन शहरों के नाम बदलने की भी मांग
अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ हो सकता है. सबसे पहले 2015 में जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव विश्र्व हिंदू परिषद ने उठाई थी. आगरा का नाम बदलकर अग्रवन हो सकता है. आगरा का नाम बदलदने की कवायद शुरु हो चिकी है. फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर हो सकता है, जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव सरकार के पास जा चुका है. फर्रुखाबाद का बदलकर पांचाल नगर हो सकता है. यहां से सांसद मुकेश राजपूत ने फर्रुखाबाद का नाम बदलने की मांग उठाई है. गाजीपुर का नाम बदलकर गढ़ीपुरी करने की मांग पूर्व मंत्री स्वाति सिंह उठा चुकी हैं. इसके अलावा आजमगढ़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर का भी नाम बदलने की मांग योगी सरकार में की जा चिकी है.
यह भी पढ़ें: UP News: जनता दर्शन में फरियादियों से बोले सीएम योगी- घबराइए मत, की जाएगी सख्त कार्रवाई