Uttarakhand Election: उत्तराखंड की झबरेडा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल का टिकट कट गया है. पार्टी ने उनकी जगह राजपाल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. देशराज इस सीट से सिटिंग विधायक हैं, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी जगह किसी और को टिकट दे दिया, जिसके बाद देशराज इमोशनल हो गए. यही नहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उन्हें टिकट न मिलने के लिए बीजेपी के एक बड़े नेता को जिम्मेदार बताया.


टिकट कटने पर रोने लगे नेताजी


झबरेड़ा विधानसभा से बीजेपी के सिटिंग विधायक देशराज कर्णवाल ने टिकट कटने के बाद मीडिया के सामने अपना दुख प्रकट किया. इस दौरान वो बात करते-करते इमोशनल भी हो गए. उन्होंने अपना टिकट कटने के पीछे हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि निशंक और स्वामी यतीश्वरानंद की वजह से उनका टिकट कट गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि पार्टी ने दल बदल करने वाले को टिकट दिया है. 


बीजेपी पर लगाया धोखा देने का आरोप


देशराज कर्णवाल ने कहा कि पार्टी के कुछ लोगों ने उनके साथ धोखा किया है. उनकी पत्नी को टिकट देने के आश्वासन दिया गया था लेकिन पार्टी ने ऐसे इंसान को टिकट दिया जो दल बदल करके आया है. पार्टी ने ये ठीक नहीं किया है. उन्होंने कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति को पार्टी ज्वाइन करवाते जिसने मेरे से ज्यादा यहां काम किया हो. जो लोग टिकट मांग रहे हैं उन्हें उम्मीदवार बनाया जाता है.


ये भी पढ़ें


UP Election: जेल में बंद अतीक अहमद और परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव, ये है वजह 


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय