उत्तराखंड: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट टाइगर सफारी के विरोध में आए बीजेपी विधायक, कही ये बात
बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि टाइगर सफारी बनने से रामनगर-कोटद्वार कंडी रोड नहीं बनेगी, जिससे आम लोगों को दिक्कत होगी. खास बात है कि दिलीप रावत ने जिस टाइगर सफारी का विरोध कर रहे हैं उस प्रोजेक्ट को पीएम मोदी का सपना बताया जा रहा है.
कोटद्वार. बीजेपी विधायक दिलीप रावत कोटद्वार में बनने जा रही टाइगर सफारी के विरोध में उतर आए हैं. लैंसडाउन से बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि टाइगर सफारी बनने से रामनगर-कोटद्वार कंडी रोड नहीं बनेगी, जिससे आम लोगों को दिक्कत होगी. खास बात है कि दिलीप रावत ने जिस टाइगर सफारी का विरोध कर रहे हैं उस प्रोजेक्ट को पीएम मोदी का सपना बताया जा रहा है.
हरक सिंह ने बताया था पीएम मोदी की महत्वपूर्ण योजना कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हाल ही में उत्तर भारत की पहली टाइगर सफारी का शिलान्यास किया था. इस अवसर पर हरक सिंह रावत ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना बताया था. हरक सिंह ने कहा था कि पीएम मोदी जब 2019 में कॉर्बेट पार्क के दौरे पर आए थे. उस समय उन्होंने टाइगर सफारी बनाने की बात कही थी.
बीजेपी नेता ने किया विधायक पर हमला वहीं, इस पूरे मामले में बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शशि नैनवाल ने विधायक दिलीप रावत पर हमला बोला है. नैनवाल ने कहा कि कोटद्वार को विकास की आवश्यकता है. इस योजना से युवाओं को रोजगार तो मिलेगा, साथ ही पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी. यह सब टाइगर सफारी बनने से होगा.
उन्होंने कहा कि जब टाइगर सफारी यहां पर बनेगी तो बड़ी संख्या में पर्यटक इसे देखने आएंगे. पर्यटकों के आने से कोटद्वार विकास की राह पर आगे बढ़ेग. उन्होंने दिलीप रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि वह खुद तो अपने क्षेत्र का विकास नहीं करते हैं. दूसरों को भी नहीं करने दे रहे है. ऐसे लोग पार्टी के सदस्य नही दुश्मन होते हैं.
ये भी पढ़ें: