भदोही. यूपी के पूर्व मंत्री और बीजेपी के मौजूदा विधायक दीनानाथ भास्कर को जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक भास्कर को उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरी कॉल आई है. आरोपी ने विधायक को फोन कर दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारने की बात कही है. विधायक को धमकाने वाले ने यह भी कहा है कि अगर अपहरण हुए उसके बेटे के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए विधायक ही जिम्मेदार होंगे.


औराई विधानसभा सीट से विधायक दीनानाथ भास्कर को धमकी देने वाले व्यक्ति का ऑडियो वायरल हो गया है. ऑडियो में एक शख्स विधायक को जान से मारने की धमकी देता सुनाई दे रहा है. आरोपी कहता है कि अगर उसका बेटा सही-सलामत घर नहीं लौटा तो वो विधायक को गोलियों से भून देगा. आरोपी शख्स ऑडियो में भगवान शिव की कसम खाते भी सुनाई दे रहा है. आरोपी का नाम धीरेंद्र दुबे बताया जा रहा है.


विधायक ने की शिकायत
वहीं, मामले की शिकायत विधायक ने डीजीपी और आला अधिकारियों से की है. पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि चौरी थाना क्षेत्र के साहूपुर निवासी धीरेंद्र दुबे का नाबालिग बेटे को किसी ने अगवा कर लिया है. मामले में हमने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. उसका लड़का मिल गया है और जान से मारने वाली बात की छानबीन की जा रही है.


क्या बोला आरोपी धीरेंद्र
वहीं, जब धीरेंद्र से इस मामले में बात की गई तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले हमारे गांव की बेटी से स्कूल में सरोज बस्ती के मनचलों ने छेड़खानी की थी. इसका हमारे बच्चों ने विरोध किया था. शिकायत स्कूल प्रबंधक से कर सब लोग घर वापस आ गए थे. मनचलों को ये बात रास नहीं आई और हमारे परिवार के बच्चों को अकेला पाकर लहूलुहान कर दिया. और तो और अभी हाल ही में गांव में हो रहे रामायण पाठ व भजन कीर्तन में बैठी महिलाओं के साथ इन्हीं मनचलों ने झुंड बनाकर बदतमीजी की थी. बीती शाम हमारा लड़का भी गायब हो गया जिसके बाद हमारा धैर्य खत्म होने लगा और भावनाओं में बहकर हमने विधायक को धमकी दी है जिसके लिए हम क्षमा मांगते है. धीरेंद्र ने कहा कि अगर मनचलों पर समय रहते कार्रवाई हो गई होती तो ऐसी नौबत नहीं आती.


ये भी पढ़ें:



BJP सांसद के बेटे आयुष ने पत्नी पर लगाए आरोप, वीडियो में कहा- जब से मिला बर्बादी शुरू हो गई


आगरा: 24 घंटे में धरा गया डबल मर्डर का आरोपी, एनकाउंटर में पुलिस की गोली से हुआ घायल