UP Politics: अलीगढ़ में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के इगलास विधानसभा के विधायक राजकुमार सहयोगी (Rajkumar Sahyogi) ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. विधायक सहयोगी ने ऐसी जगह पर शौचालय का निर्माण कराया है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है. साथ ही विधायक पर स्थानीय लोगों ने मनमानी करने का आरोप लगाया है.
विधायक राजकुमार सहयोगी हमेशा विवादों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, एक बार फिर वे अपनी कार्यशैली के कारण सियासत के केंद्र पर आ गए हैं. राजकुमार सहयोगी कि अगर बात कही जाए तो उनके द्वारा, अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट इलाके में उनकी दुकान और मकान है जहां विधायक के द्वारा प्राइवेट प्रॉपर्टी के बाहर शौचालय का निर्माण करा दिया गया. जब निर्माण की खबर आसपास के लोगों को हुई तो उनके द्वारा विधायक के द्वारा कराए गए शौचालय को ध्वस्त कर दिया साथ ही विधायक को लेकर उनके द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
लोगों ने विधायक पर मनमानी का आरोप लगाया
स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि, उनकी पत्थर बाजार में जमीन है जिसके आगे विधायक राजकुमार सहयोगी ने गलत तरीके से शौचालय का निर्माण कराया है. विधायक राजकुमार सहयोग को अगर निर्माण कराना है तो अपनी कोठी के आगे निर्माण कराए. वह चाहते हैं सभी लोग यहां से अपनी मकान और दुकान बेच दें और सस्ते दामों में उनको यह जमीन सौंप दें. यही कारण है वह उनकी जमीन की कीमत कम करने के लिए शौचालय का निर्माण करा रहे है.
वहीं स्थानीय निवासी प्रेम प्रकाश अग्रवाल से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया हमारी जमीन के आगे अवैध तरीके से कब्जा करने के लिए विधायक राजकुमार सहयोगी के द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया था जब हमारे द्वारा विधायक राजकुमार सहयोगी से बातचीत की गई और शौचालय के निर्माण करने की मना की गई तो उनके द्वारा साफ शब्दों में कहा गया यह निर्माण होकर रहेगा जिनको हमारे द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. विधायक राजकुमार सहयोगी के द्वारा पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया. पुलिस फोर्स के द्वारा पूरे मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया.
स्थानीय निवासियों का साफ तौर पर कहना है किसी कीमत पर इस जगह पर शौचालय का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. यह पत्थर बाजार का वह इलाका है जहां हाई प्रोफाइल फैमिली भी होकर गुजरती है. यहां पर लोग पेशाब करेंगे तो ठीक नहीं लगेगा. साथ ही विधायक के द्वारा जिस जमीन पर निर्माण करने की बात कही जा रही है वह जमीन उनकी निजी जमीन है. उसके आगे किसी भी तरीके का अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा.
ग्रामीणों के आरोपों पर क्या बोलों विधायक
पूरे मामले पर जब विधायक राजकुमार सहयोगी से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा बातचीत करने से परहेज किया गया. साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि शौचालय का प्रयोग दुकानदार करेंगे ना कि हम, आप उनसे बातचीत कीजिये.
ये भी पढे़ं: निकिता सिंघानिया के घरवालों से पूछताछ से पहले जौनपुर के वकील बोले- 'कानून का हो रहा है दुरुपयोग'