UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, इस विधायक ने थामा सपा का दामन
UP Elections: बदायूं, बिल्सी से बीजेपी विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. सपा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
![UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, इस विधायक ने थामा सपा का दामन BJP MLA from Badaun, Bilsi Radha Krishna Sharma joins Samajwadi Party, Akhilesh Yadav UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, इस विधायक ने थामा सपा का दामन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/d3d4f9be170380d9b92c5afcca33d406_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. इसके बाद नेताओं के दल बदल का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बदायूं, बिल्सी से बीजेपी विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. सपा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर लिखा, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बदायूं, बिल्सी से भाजपा विधायक श्री राधा कृष्ण शर्मा जी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. बता दें कि पिछले हफ्ते ही बहराइच से बीजेपी की वर्तमान विधायक माधुरी वर्मा ने भी सपा का दामन थाम लिया था.
यूपी में सात चरणों में होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे, दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण और पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे. तीसरे चरण में 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान होंगे. चौथे चरण में 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान होंगे. पांचवे चरण में 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण और मणिपुर के पहले चरण के मतदान होंगे.
छठे चरण में 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के छठे चरण और मणिपुर के दूसरे चरण के मतदान पूरे होंगे. उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च को पूरे होंगे. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
यह भी पढ़ें-
UP Corona Update: सीएम योगी बोले- कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, लेकिन दूसरी लहर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)