Sitapur News: उत्तर प्रदेश में सत्तापक्ष के विधायकों की नाराजगी का दौर जारी है. सिद्धार्थनगर स्थित शोहरतगढ़ में अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा का मामला अभी थमा नहीं था कि अब सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी के एमएलए ने मोर्चा खोल दिया है.


सीतापुर में शुक्रवार को MLA ज्ञान तिवारी अटल चौक पर धरने पर बैठे. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई. पुलिस पर भड़के विधायक को मनाने के लिए अधिकारी पहुंचे. रेउसा के अटल चौक पर धरने पर बैठे सेउता से बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा एसओ घनश्याम राम पर गंभीर आरोप आरोप लगाए हैं. 


धरने के दौरान विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि विधायक चौराहे पर खड़ा और पुलसि सोती रही. तिवारी ने कहा कि पूरा माल बरामद कराइए. ढाई बजे रात में किसी की दुकान में घुस जाएंगे क्या? योगी राज में ये होगा कि रात में पुलिस सो रही है. विधायक चौराहे पर खड़ा है. फोन नहीं उठा रहे हैं. विधायक की मौजूदगी में 'पुलिस प्रशासन चोर है' के नारे भी लगे.


क्या है मामला?
विधायक ने बीती 12–13 सितंबर की देर रात दुकान से सामान लूट ले जाने का मामले में पीड़ित कुलदीप कुमार पाण्डेय की दुकान पर कब्जा करवाने का आरोप लगाया. इस संबंध में दुकान मालिक बरौली निवासी कुलदीप पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर दी थी.


UP में भेड़ियों के आतंक के बीच पुलिस ने नोएडा में 'शेर', 'चीता' को दबोचा, अब खाएंगे जेल की हवा


आरोप है कि खाद–बीज की दुकान से लाखों का माल की लूट हुई. शाबिर,इकरार,मंजू सिंह आदि पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि असलहे से लैस होकर दुकान का ताला तोड़कर माल लूटा गया. विधायक ज्ञान तिवारी ने एसपी से रेउसा एसओ पर कार्रवाई की मांग की है. इस बीच इंस्पेक्टर बिसवां टीपी सिंह विधायक ज्ञान तिवारी को मनाने पहुंचे.