आगरा, एबीपी गंगा: आगरा पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे जगन प्रसाद गर्ग के निधन की सूचना शहर के लोगों के लिए ही नहीं राजनीति क्षेत्र के लिए भी दुखद है। जगन प्रसाद गर्ग का निधन हार्ट अटैक के कारण बुधवार को करीब चार बजे हुआ था।


जगन प्रसाद की तबीयत बिगड़ने पर पहले उन्‍हें पुष्‍पांजलि अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्‍टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उन्‍हें रेनबो अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्‍टर्स उन्हें बचा पाने में नाकाम रहे। आगरा और आसपास के क्षेत्रों में जैसे ही विधायक के देहावसान की सूचना मिली लोगों का हुजूम उनके आवास पर उमड़ना शुरु हो गया।


जगन प्रसाद गर्ग 1998 में भाजपा विधायक और मंत्री सत्‍यप्रकाश विकल के निधन के बाद हुए उपचुनाव में पहली बार विधायक चुने गए थे। उसके बाद कभी भी हार का मुंह उन्‍होंने नहीं देखा। वैश्‍य समाज में दमदार पकड़ के चलते 2007 में बसपा की और 2012 से सपा की लहर के बावजूद वे अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे। मृदुभाषी स्‍वभाव और क्षेत्रीय जनता के सुख-दुख में सक्रिय रहने के चलते विरोधी भी उनके मुरीद थे।


भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग के नाम लगातार पांच बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। 1998 में वह पहली बार विधायक बने थे औ फिर 2002, 2007, 2012 और 2014 में जीत का परचम लहराया। उनसे पूर्व डॉ. रामबाबू हरित तीन बार और सत्य प्रकाश विकल तीन बार विधायक रहे थे लेकिन पांच बार लगातार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड सिर्फ जगन प्रसाद के पास ही था।