Gyanvapi Mosque Row: उत्तर प्रदेश के बलिया में बाँसडीह क्षेत्र से बीजेपी की फायर ब्रांड विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी विश्वनाथ है वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने क्या कहा इस बयान का संज्ञान मुझे नहीं है. परंतु मैं ये जरूर कहना चाहूंगी की ज्ञानवापी मंदिर था, मंदिर है और मंदिर ही रहेगा. जिसके पेट में दर्द हो रहा है वह अपने पेट के दर्द का ईलाज स्वयं कराएं. हम लोगों ने जिम्मा नहीं ले रखा है, सिर्फ ज्ञानवापी ही नहीं देखते रहो हम लोग कहां-कहां से मंदिर निकाल कर लाएंगे. बस जनता का आशीर्वाद हम लोगों पर और भाजपा पर बना रहे.


वहीं बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारा तो यह स्टैंड है, जब से हमारी पार्टी का निर्माण हुआ है तबसे ही था. हमने कहा राम मंदिर बनाएंगे तो राम मंदिर बनाया. हम कह रहे हैं कि ज्ञानवापी लेकर आएंगे तो ज्ञानवापी के लिए हमने कदम बढ़ा दिया है. हम कह रहे है कि काशी और मथुरा वापस हम लोग लाकर मंदिर स्थापित करेंगे तो हम लोग करेंगे.


अखिलेश यादव के D.N.A पर उठाए सवाल


बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश वाले बयान पर तंज कसते हुए उनके D.N.A पर ही सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि आपको लगता है क्या कि अखिलेश यादव को मठ और माफिया में कोई अंतर नजर आता होगा? उन्हें संत और डाकुओं में कोई अंतर नजर आता होगा? उनके तो DNA में ये चीज दौड़ती है. उनके पिता नाम तो मैं नहीं लुंगी, मैं कहना चाहूंगी कि वही वाला डीएनए तो चलता है जो राम भक्तों पर कारसेवकों पर गोली चलवाते थे और बड़े सीना तान कर कहते थे कि हमने तो इतने कार सेवकों को गोली मारी. इनको मठ, मठाधीश और माफिया के बीच क्या अंतर पता रहेगा. हम जैसे लोग तो कभी उनसे अपेक्षा नहीं करते कि वो कहीं से भी किसी भी तरह हिन्दू धर्म के नाम को वो सम्मान के साथ लेंगे, यह संभव नहीं है. 


कांग्रेस की 'केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा' का समापन, करन माहरा ने धामी सरकार पर लगाए ये आरोप