पीलीभीत: ट्रैफिक नियमों को अंगूठा दिखा रहे बीजेपी विधायक, स्कॉर्पियो पर लिखवाया 'राजपूत'
पीलीभीत के विधायक की स्कॉर्पियो पर 'राजपूत' लिखा हुआ है. हालांकि यूपी में वाहनों पर जातिगत शब्द लिखा होना अपराध है. मामला सामने आने के बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई की बात कही है.
पीलीभीत. यूपी में ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों पर लिखे जातिगत स्लोगन और क्रैश बंपर को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. हालांकि सत्ताधारी दल के विधायक ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. पीलीभीत में बरखेड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक किशनलाल राजपूत खुलेआम नियमों को धता बता रहे हैं. बीजेपी विधायक की स्कॉर्पियो कार पर 'राजपूत' लिखा है. इतना ही नहीं उनकी एसयूवी पर क्रैश बंपर भी लगा है. ऐसा लग रहा है कि सत्ता में रहकर नियमों को तोड़ना उनके लिए फैशन है.
अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन मामला संज्ञान में आते ही परिवहन अधिकारी से इसको लेकर बात की गई. उन्होंने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. वहीं, एआरटीओ अमिताभ राय ने विधायक पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए जागरुकता की बात कही है.
अमिताभ राय ने बताया कि लगातार ट्रैफिक नियमों के लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसको लेकर अब तक 15 जातिगत लिखे वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई. जाति सूचक शब्द लिखना किसी पार्टी व संस्था के लिए भी प्रतिबंध है. अगर बीजेपी विधायक के खिलाफ इस तरह की शिकायत पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्वकाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: