Mukhtar Ansari Convicted: मुख्तार अंसारी की सजा पर कृष्णानंद राय के परिवार की प्रतिक्रिया, सीएम योगी का जताया आभार
Mukhtar Ansari News: गाजीपुर में मोम्मदाबाद के बसनिया चट्टी में 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी. मुख्तार इस मामले में आरोपी था. कोर्ट ने उसे दस साल जेल की सजा सुनाई है.
![Mukhtar Ansari Convicted: मुख्तार अंसारी की सजा पर कृष्णानंद राय के परिवार की प्रतिक्रिया, सीएम योगी का जताया आभार BJP MLA Krishnanand Rai Reaction on Mukhtar Afzal Ansari Punished by MP MLA court ANN Mukhtar Ansari Convicted: मुख्तार अंसारी की सजा पर कृष्णानंद राय के परिवार की प्रतिक्रिया, सीएम योगी का जताया आभार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/50d27f6f6197b76b46847c8f3c7562fe1682770831291486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukhtar Ansari Convicted: कृष्णानंद राय (Krishnanand Rai) हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा हुई है. मुख्तार अंसारी को सजा मिलने पर कृष्णानंद राय के परिवार ने कोर्ट और सरकार का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है. गाजीपुर (Ghazipur) की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा 2007 में हुए कृष्णानंद राय हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और 5,00,000 रुपये के जुर्माने की सजा दी गयी है तो वहीं उसके भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को भी सजा सुनाई गयी है. सजा सुनाए जाने के बाद कृष्णानंद राय के परिवार ने कोर्ट के फैसले और प्रदेश की योगी सरकार का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है.
कृष्णानंद राय के भतीजे ने मुख्तार अंसारी की सजा पर कोर्ट और मुख्यमंत्री का धन्यवाद और आभार प्रकट किया. कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस सरकार में गुंडे माफिया का सफाया हो रहा है या वह जेल में हैं.
क्या था मामला
बता दें कि गाजीपुर में मोम्मदाबाद के बसनिया चट्टी में साल 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी. मुख्तार इस मामले में आरोपी था. कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसे दस साल जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उसपर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. कोर्ट ने इस मामले में मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी दोषी करार देते हुए 4 साल की सजा सुनाई है. अफजाल पर भी एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
सांसदी जाना तय
कृष्णानंद की हत्या के बाद उनके समर्थकों में काफी नाराजगी देखी गई थी. समर्थकों ने इसे लेकर हिंसा भी की थी. पूर्वांचल के कई जिलों में इसका विरोध हुआ था. इस मामले में दोनों भाईयों पर गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था. वहीं अब सजा के बाद अफजाल अंसारी की सांसदी जाना तय माना जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)