Lokendra Pratap Singh News: बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार (1 अक्टूबर) को दावा किया कि उन्हें काले जादू का इस्तेमाल कर कुछ लोगों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मोहम्मदी से विधायक ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके बारे में उनका मानना है कि यह उन पर किया गया काला जादू है. 


कथित काले जादू की वस्तुओं में लाल कपड़े पर एक टोकरी में रखे बीज और खुद विधायक की तस्वीर शामिल थी. टोकरी के पास सिन्दूर की एक छोटी डिब्बी, पीले-भूरे रंग के लिक्विड से भरी एक शीशी रखी हुई थी. लोकेंद्र प्रताप सिंह ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह इन ट्रिक्स से डरते नहीं हैं क्योंकि वह भगवान शिव के भक्त हैं. साथ ही उन्होंने टोटकों करने वालों की सलाह भी दी. 


"ऐसे टोटकों से कुछ नहीं होने वाला"


उन्होंने उन लोगों की आलोचना की जो अभी भी इस तरह की रणनीति और टोटकों का सहारा लेते हैं और उनकी मानसिकता को विकृत करार दिया. विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "ये लो भाई इनसे भी मिलिए. यह हमारे खिलाफ हमारा फोटो रखकर टोना कर रहे हैं. इनको पता नहीं है कि मैं भोलेनाथ का अनन्य भक्त हूं. ऐसे टोटकों से कुछ नहीं होने वाला. ये विकृत मानसिकता के लोग हैं." 




"भगवान इन लोगों को बुद्धि दे"


बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि ऐसी प्रथाएं उस युग में भी जारी हैं जहां वैज्ञानिक प्रगति ने लोगों को चंद्रमा तक पहुंचने में सक्षम बनाया है. उन्होंने लिखा, "हम चंद्रमा पर पहुंच गए हैं, फिर भी कुछ लोग अभी भी जादू-टोने में विश्वास करते हैं. भगवान उन्हें बुद्धि दे. मेरी शुभकामनाएं शुभाशीष भी इन लोगों के साथ है." 


ये भी पढ़ें- 


Noida News: 'जाति जनगणना के बिना संभव नहीं सामाजिक न्याय', अखिलेश का लोकसभा चुनाव को लेकर ये दावा